शीतला माता की कथा – गधे की सवारी से लेकर झाड़ू के प्रतीक तक, जानें आरोग्य की देवी का संपूर्ण इतिहास
हिंदू धर्म में माता शीतला को रोग नाशिनी और आरोग्य प्रदायिनी देवी के रूप में पूजा जाता है। उनका स्वरूप अद्भुत और रहस्यमय है – वे गधे पर सवार होती हैं, एक हाथ में झाड़ू और दूसरे में शीतल जल से भरा कलश लिए रहती हैं। इन प्रतीकों का गहरा आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व है।…