जिस भजन में राम का नाम ना हो

|| जिस भजन में राम का नाम ना हो || जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए ॥ चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए, चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर घर ने घुमाना ना चाहिए, जिस भजन में राम का नाम न हों,…

मैं तो आरती उतारूँ रे

|| मैं तो आरती उतारूँ रे || मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की । मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की । जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥ जय जय संतोषी माता जय जय माँ जय जय संतोषी माता जय जय माँ बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे।…

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में

|| सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में || सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में । हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में । हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है । जो भी मुख से वचन कहें, वो वचन सिद्ध हो जाता है । हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु, हैं शंकर भगवान आपके…

तेरी मंद-मंद मुस्कनिया

|| तेरी मंद-मंद मुस्कनिया || तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे, बलिहार संवारे जू । तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे, बलिहार संवारे जू । तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे, बलिहार संवारे जू ॥ तेरे बाल बड़े घुंगराले, बादल जो कारे कारे । तेरी मोर मुकट लटकनिया पे, बलिहार संवारे जू । तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे, बलिहार संवारे जू ॥…

दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी

|| दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी || दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से खाटू वाले श्याम तेरी शरण में…

राम कहानी सुनो रे राम कहानी

|| राम कहानी सुनो रे राम कहानी || राम कहानी सुनो रे राम कहानी । कहत सुनत आवे आँखों में पानी । श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥ दशरथ के राज दुलारे, कौशल्या की आँख के तारे । वे सूर्य वंश के सूरज, वे रघुकुल के उज्जयारे । राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी। ॥…

चली जा रही है उमर धीरे धीरे

|| चली जा रही है उमर धीरे धीरे || चली जा रही है उमर धीरे धीरे, पल पल यूँ आठों पहर धीरे धीरे, चली जा रही हैं उमर धीरे धीरे, जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे, मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे ॥ बचपन भी जाए जवानी भी जाए, बुढ़ापे का होगा असर धीरे धीरे,…

जुग जुग जियसु ललनवा

|| जुग जुग जियसु ललनवा || जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो, ललना लाल होइहे, कुलवा के दीपक मनवा में, आस लागल हो ॥ आज के दिनवा सुहावन, रतिया लुभावन हो, ललना दिदिया के होरिला जनमले, होरिलवा बडा सुन्दर हो ॥ नकिया तहवे जैसे बाबुजी के, अंखिया ह माई के हो ललन…

नगर मे जोगी आया

|| नगर मे जोगी आया || नगर मे जोगी आया, भेद कोई समझ ना पाया। ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे, ऊँचा है तेरा धाम, हे कैलाश के वासी भोले, हम करते है तुझे प्रणाम ॥ नगर मे जोगी आया, भेद कोई समझ ना पाया, अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया, यशोदा के घर…

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने

|| रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने || रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है…

नटवर नागर नंदा

|| नटवर नागर नंदा || नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा, श्याम सुंदर मुख चंदा, भजो रे मन गोविंदा, नटवर नागर नन्दा, भजो रे मन गोविंदा, श्याम सुंदर मुख चंदा ॥ तू ही नटवर तू ही नागर, तू ही नटवर तू ही नागर, तू ही बालमुकुन्दा, भजो रे मन गोविंदा, नटवर नागर नन्दा, भजो…

जय जय सुरनायक

|| जय जय सुरनायक || जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता । गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिधुंसुता प्रिय कंता ॥ पालन सुर धरनी अद्भुत करनी मरम न जानइ कोई । जो सहज कृपाला दीनदयाला करउ अनुग्रह सोई ॥ जय जय अबिनासी सब घट बासी ब्यापक परमानंदा । अबिगत गोतीतं चरित पुनीतं मायारहित मुकुंदा…

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो

|| तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो || तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो । तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥ तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो । तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥ तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे । कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥ तुम ही हो साथी, तुम…

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ

|| हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ || हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ, आरती उतारूँ प्यारे तुमको मनाऊँ, अवध बिहारी तेरी आरती उतारूँ, हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ ॥ कनक सिहासन रजत जोड़ी, दशरथ नंदन जनक किशोरी, युगल छबि को सदा निहारूँ, हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥ बाम भाग शोभित जग…

छठ पूजा: केलवा के पात पर

|| छठ पूजा: केलवा के पात पर || केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके हो करेलु छठ बरतिया से झांके ऊंके हम तोसे पूछी बरतिया ऐ बरितया से केकरा लागी हम तोसे पूछी बरतिया ऐ बरितया से केकरा लागी हे करेलू छठ बरतिया…

जय जय श्री महाकाल

|| जय जय श्री महाकाल || नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय । नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै नकाराय नमः शिवाय ॥ भारत मध्ये स्वयंभू ज्योतिर्लिंग यजामहे हे परब्रह्म परमेश्वर शिव शंभू दयामहे शिप्रा के तट पे अवंतिका उज्जैनी नगरी महादेव के मनन में है मगन सगरी माँ हर सिद्धि पीठ का लिखा विराजे शिव शिव जापे आठ…

वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन

|| वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन || वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे । पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे ॥ वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे । सकल लोकमां सहुने वंदे, निंदा न करे केनी रे । वाच काछ मन…

श्यामा आन बसों वृन्दावन में

|| श्यामा आन बसों वृन्दावन में || श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में । श्यामा रसते में बाग लगा जाना, फुल बीनुगी तेरी माला के लिए । तेरी बाट निहारूं कुंजन में, मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥ श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में…

मन में बसाकर तेरी मूर्ति

|| मन में बसाकर तेरी मूर्ति || मन में बसाकर तेरी मूर्ति, उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥ मन में बसाकर तेरी मूर्ति, उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥ करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन, भव में फसी नाव मेरी तार दो भगवन, करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन, भव में फसी नाव…

श्याम पुष्पांजलि श्री खाटू श्याम

|| श्याम पुष्पांजलि श्री खाटू श्याम || हाथ जोड़ विनती करूं सुणियों चित्त लगाय, दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज, धन्य ढूंढारो देश हैं खाटू नगर सुजान, अनुपम छवि श्री श्याम की, दर्शन से कल्याण । श्याम श्याम तो मैं रटूं श्याम है जीवन प्राण, श्याम भक्त जग में बड़े उनको करूँ प्रणाम,…

साँसों की माला पे सिमरूं मैं

|| साँसों की माला पे सिमरूं मैं || साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम, साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम, साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी…

सांवली सूरत पे मोहन

|| सांवली सूरत पे मोहन || सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया । दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥ एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा । तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥ सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया । दिल दीवाना हो गया, दिल…

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन

|| छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन || छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना कहते लोग इसे राम का दिवाना छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना पाँव में घूंघरु बांध के नाचे राम जी का नाम इसे प्यारा लागे राम ने भी देखो इसे खुब पहचाना ॥ छम…

आजु मिथिला नगरिया निहाल

|| आजु मिथिला नगरिया निहाल || आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दुलहा में बड़का कमाल सखिया! शिश मणी मौरिया, कुण्डल सोहे कनमा, कारी कारी कजरारी जुलमी नयनमा, लाल चंदन सोहे इनके भाल सखिया, चारों दुलहा में बड़का कमाल सखिया! श्यामल-श्यामल, गोरे- गोरे, जोड़ीया जहान रे, अँखिया ना देखनी सुनलीं ने कान हे जुगे जुगे,…

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो

|| अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो || देखो देखो यह गरीबी, यह गरीबी का हाल, कृष्ण के दर पे यह विश्वास ले के आया हूँ। मेरे बचपन का दोस्त हैं मेरा श्याम, यही सोच कर मैं आस ले कर के आया हूँ ॥ अरे द्वारपालों कहना से कह दो, दर पे सुदामा गरीब आ…

राम नाम के हीरे मोती

|| राम नाम के हीरे मोती || राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली । कृष्ण नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली । ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली । ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली गली । माया के दीवानों सुन…

हेरी सखी मंगल गावो री

|| हेरी सखी मंगल गावो री || चोख पुरावो, माटी रंगावो, आज मेरे पिया घर आवेंगे खबर सुनाऊ जो, खुशी ये बताऊँ जो, आज मेरे पिया घर आवेंगे ॥ हेरी/ओरी सखी मंगल गावो री, धरती अम्बर सजाओ री, उतरेगी आज मेरे पिया की सवारी, हेरी कोई काजल लाओ री, मोहे काला टीका लगाओ री, उनकी…

शीश गंग अर्धंग पार्वती

|| शीश गंग अर्धंग पार्वती || शीश गंग अर्धंग पार्वती, सदा विराजत कैलासी । नंदी भृंगी नृत्य करत हैं, धरत ध्यान सुर सुखरासी ॥ शीतल मन्द सुगन्ध पवन, बह बैठे हैं शिव अविनाशी । करत गान-गन्धर्व सप्त स्वर, राग रागिनी मधुरासी ॥ यक्ष-रक्ष-भैरव जहँ डोलत, बोलत हैं वनके वासी । कोयल शब्द सुनावत सुन्दर, भ्रमर…

इतना तो करना स्वामी

|| इतना तो करना स्वामी || इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले गोविन्द नाम लेकर, फिर प्राण तन से निकले ॥ श्री गंगा जी का तट हो, यमुना का वंशीवट हो, मेरा सांवरा निकट हो, जब प्राण तन से निकले, इतना तों करना स्वामी जब प्राण ॥ पीताम्बरी कसी हो, छवि मन…

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके

|| कभी राम बनके, कभी श्याम बनके || कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ॥ तुम राम रूप में आना, तुम राम रूप में आना सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके, चले आना प्रभुजी चले आना ॥ कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ॥ तुम…

अंगना पधारो महारानी

|| अंगना पधारो महारानी || अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी, शारदा भवानी मोरी, शारदा भवानी, करदो कृपा महारानी, मोरी शारदा भवानी, अंगना पधारो महारानी ॥ ऊँची पहड़िया पे मंदिर बनो है, मंदिर में मैया को आसन लगो है, आसन पे बैठी महारानी, मोरी शारदा भवानी, अंगना पधारो महारानी ॥ रोगी को काया दे निर्धन…

सीता राम सीता राम कहिये

|| सीता राम सीता राम कहिये || सीता राम सीता राम, सीताराम कहिये, जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये। मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में, तू अकेला नाहिं प्यारे, राम तेरे साथ में । विधि का विधान जान, हानि लाभ सहिये, जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये ॥ सीता राम…

मेरे लाडले गणेश प्यारे भजन

|| मेरे लाडले गणेश प्यारे भजन || मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भोले बाबा जी की आँखों के तारे प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना ॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥ तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा। तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा । तेरी…

मेरे बांके बिहारी लाल भजन

|| मेरे बांके बिहारी लाल भजन || मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी । तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका । प्यारा लागे तेरा पीला पटका । तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी ॥ मेरे बांके बिहारी लाल…॥ तेरी मुरलिया पे…

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम

|| सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम || सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु । सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु । शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम, विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम । शुद्ध भाव से…

रामायण मनका 108 भजन

|| रामायण मनका 108 भजन || रघुपति राघव राजाराम । पतितपावन सीताराम ॥ जय रघुनन्दन जय घनश्याम । पतितपावन सीताराम ॥ भीड़ पड़ी जब भक्त पुकारे । दूर करो प्रभु दु:ख हमारे ॥ दशरथ के घर जन्मे राम । पतितपावन सीताराम ॥ 1 ॥ विश्वामित्र मुनीश्वर आये । दशरथ भूप से वचन सुनाये ॥ संग…

देना हो तो दीजिये

|| देना हो तो दीजिये || देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ । अब तो कृपा कर दीजिए, जनम जनम का साथ । मेरे सर पर रख बनवारी, अपने दोनों यह हाथ ॥ देने वाले श्याम प्रभु से, धन और दौलत क्या मांगे । श्याम प्रभु से मांगे तो फिर, नाम और इज्ज़त…

राम सिया राम, कौशल्या, दशरथ के नंदन

|| राम सिया राम, कौशल्या, दशरथ के नंदन || कौशल्या, दशरथ के नंदन राम ललाट पे शोभित चन्दन रघुपति की जय बोले लक्ष्मण राम सिया का हो अभिनन्दन अंजनी पुत्र पड़े हैं चरण में राम सिया जपते तन मन में मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी राम सिया राम, सिया राम जय जय…

वीर हनुमाना अति बलवाना

|| वीर हनुमाना अति बलवाना || वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे । वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे । जो कोई आवे, अरज लगावे, सबकी सुनियो रे, प्रभु मन बसियो रे । जो कोई आवे, अरज लगावे, सबकी सुनियो रे, प्रभु मन…

मेरी झोपड़ी के भाग आज

|| मेरी झोपड़ी के भाग आज || मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे, राम आएँगे मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ राम आएँगे तो, आंगना सजाऊँगी, दिप जलाके, दिवाली मनाऊँगी मेरे जन्मो के सारे, पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे, मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे…

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

|| मंगल की सेवा सुन मेरी देवा || मंगल की सेवा सुन मेरी देवा, हाथ जोड तेरे द्वार खडे । पान सुपारी ध्वजा नारियल, सुन जगदम्बे न कर विलम्बे, संतन के भडांर भरे । संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली, बुद्धि विधाता तू जग माता, मेरा कारज सिद्व करे । चरण कमल का लिया आसरा, जब-जब भीड…

भोर भई दिन चढ़ गया

|| भोर भई दिन चढ़ गया || भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ । हे दरबारा वाली आरती जय माँ । ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥ काहे दी मैया तेरी आरती बनावा, काहे दी पावां विच बाती, मंदिर विच आरती जय माँ…

ये चमक, ये दमक

|| ये चमक, ये दमक || ये चमक ये दमक, फूलवन मा महक, सब कुछ सरकार तुम्हई से है, इठला के पवन, चूमे सैया के चरण, बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥ मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर, मेरे सर पर साया तुम्हारा है, मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही, मेरा बेड़ा पार तुम्हई…

नगरी हो अयोध्या सी

|| नगरी हो अयोध्या सी || नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥ हो त्याग भारत जैसा, सीता सी नारी हो । और लवकुश के जैसी संतान हमारी हो ॥ नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव…

बजरंग बाण

|| बजरंग बाण || जय हनुमंत संत हितकारी । सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ॥ जन के काज बिलंब न कीजै । आतुर दौरि महा सुख दीजै ॥ जैसे कूदि सिंधु महिपारा । सुरसा बदन पैठि बिस्तारा ॥ आगे जाय लंकिनी रोका । मारेहु लात गई सुरलोका ॥ जाय बिभीषन को सुख दीन्हा । सीता…

मैं बालक तू माता

|| मैं बालक तू माता || मैं बालक तू माता शेरां वालिए, है अटूट यह नाता शेरां वालिए । शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ, मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ॥ ॥ मैं बालक तू माता शेरां वालिए…॥ तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है, तेरे आँचल की छाया में मन का…

छोटी छोटी गैया

|| छोटी छोटी गैया || छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल । छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥ छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल । आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल । छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल । कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल। श्याम वरण मेरो मदन गोपाल॥ छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे…

घर में पधारो गजानन

|| घर में पधारो गजानन || घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ॥ राम जी आना, लक्ष्मण जी आना संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥ ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में…

Join WhatsApp Channel Download App