|| कलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन ||
बैरी जग से बाबा बचाओ, तुम हारे के सहारे,
तुम बिन श्यामा किसे पुकारे, जग के तुम रखवारे।
ओ सांवरे कलयुग के अवतार, ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे-2
संग दुखों ने आकर घेरा मुश्किल आगे खड़ी है,
राह दिखा दो मेरी नैया डगमग डोल रही है,
अब तो आ जाओ जग के पालनहार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे-2
नामुमकिन को मुमकिन कर दे, लखदातार कहाए,
मोरछड़ी जिस पर ये फिरा दे, वो तो मौज उड़ाए,
हो तेरे रुतबे को मेरा सलाम,
ओ खाटू वाले, नीले घोड़े वाले
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे-2
कौन सा भजन सुनाऊं तुझे, तू प्रसन्न हो जाए,
काल भी अपना रस्ता बदले,
जब तू सामने आए, श्याम जब तू सामने आए,
उमापति लक्ष्मीपति सीतापति श्री राम,
लज्जा सबकी राखियो खाटू के बाबा श्याम।
ओ सांवरे कलयुग के अवतार,
ओ खाटू वाले , नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे-2
खाटू के बाबा श्याम,
खाटू के बाबा श्याम।
- hindiबिगड़ी सँवारी प्रभु – भजन
- hindiहै कलयुग का राजा – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now