|| मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ||
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ॥
चाँद तारे फलक पर दिखे ना दिखे,
मुझ को तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
धन दौलत जहाँ की मिले ना मिले,
सतगुरु तेरे चरणों की रज चाहिए ॥
यहाँ खुशिया हैं कम, और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वहीँ है देखो भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए ॥
कभी वैराग है, कभी अनुराग है,
यहाँ बदले हैं माली वही बाग़ है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए ॥
मेरी धीमी है चाल, और पथ है विशाल,
हर कदम पर मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थकें हैं, चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए ॥
कभी बैराग है, कभी अनुराग है,
जिन्दगी बिन धुंए की अजब आग है,
मान सम्मान जग में मिले ना मिले,
बस कृपा होनी बाबा तेरी चाहिए ॥
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ॥
- hindiहम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार
- hindiकहा प्रभु से बिगड़ता क्या
- hindiक्या वो करेगा लेके चढ़ावा
- hindiमेरी ज़िन्दगी सवर जाए
- hindiमुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा
- hindiना जाने आज क्यो फिर से, तुम्हारी याद आई है
- hindiना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार
- hindiप्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना
- hindiप्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये
- hindiप्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे
- hindiसुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
Found a Mistake or Error? Report it Now

