|| बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी ||
बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी,
दुखड़ा का मारया हाँ,
म्हणे आन उबारो जी ॥
बालाजी प्रभु राम जी का प्यारा जी,
म्हारी विनती सुन लीजो,
बाबा थाने पुकारा जी ॥
लंका में जाकर आग लगाई जी,
सागर में जाकर के,
बाबा पूंछ बुझाई जी ॥
थाने रामनाम की धुन अच्छी लागे जी,
सूती किस्मत बाबा,
थारे नाम से जागे जी ॥
दुखड़ा में बाबो दोड़्यो ही आवे जी,
हम सब पर मेहर करो,
थारी महिमा गावा जी ॥
बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी,
दुखड़ा का मारया हाँ,
म्हणे आन उबारो जी ॥
- hindiआओ बालाजी, आओं बालाजी
- hindiबालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ
- hindiबालाजी ने ध्याले तू
- hindiबालाजी मुझे अपने, दर पे बुलाना
Found a Mistake or Error? Report it Now