|| बिगड़ी सँवारी प्रभु – भजन ||
सब पे तेरी दया का नूर बरस रहा है,
फिर क्यूँ दयालु ये दास तरस रहा है।
देखकर दशा मुझ दीन की, ना किनारा कीजिये,
मेरी भी होगी सुनाई इतना तो इशारा कीजिये।
तूने लाखों की-2 बिगड़ी सँवारी प्रभु ‘
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु ,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु ,
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु।
सब्र करने की बाबा इन्तेहां हो गयी-2
धीर धरने की अब मुझमें शक्ति नहीं ,
मेरी ओर-2 ज़रा देखो एक बारी प्रभु ,
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु।
तेरी रहमत अगर हो जाएगी -2 ,
सूखी डाली हरी हो जाएगी ,
अब खिलादो-3 मेरी भी फुलवारी प्रभु ,
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु।
अपना सुख दुःख तुझी को सुनाया है -2
तेरे आगे ही हाथों को फैलाया है ,
मेरी तुमसे-3 ही है रिश्तेदारी प्रभु।
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु।
माधव खाली जो चौखट से जाऊंगा-2
कैसे मुँह मैं जहां को दिखाऊंगा ,
तेरे कन्धों पे सारी जिम्मेदारी प्रभु।
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु।
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु ,
कब आएगी बतादो मेरी बारी प्रभु -2।
- hindiहै कलयुग का राजा – भजन
- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now