|| चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन ||
॥ दोहा ॥
माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।
॥ भजन ॥
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने, दरबार लगाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – 2
सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोखा, यह संदेशा लाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – 2
॥ जय माता दी॥ जय माता दी ॥
जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो, अपने पांव के छाले को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – 2
॥ जय माता दी॥ जय माता दी ॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – 2
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
मैं भी तो एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – 2
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – 2
प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥
वैष्णो रानी, जय माता दी ॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥
माँ भोली भाली, जय माता दी ॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥
झोली भर देती, जय माता दी ॥
संकट हर लेती, जय माता दी ॥
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥
- hindiअन्नपूर्णा देवी कौन हैं? जानें उनके 108 नाम और जयंती का गहरा रहस्य। (Maa Annapurna, The Goddess of Food and Her Secrets)
- hindiमैया का चोला है रंगला – नवरात्रि माता के भजन
- hindiओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआ मां आ तुझे दिल ने पुकारा – नवरात्रि माता के भजन
- hindiये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी मैया जी कर दो नज़र – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiचौसठ जोगनी रे – नवरात्रि माता के भजन
- hindiअंगना पधारो महारानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दरबार में मैया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दर पे ओ मेरी मैया – नवरात्रि माता के भजन
- sanskritभोर भई दिन चढ़ गया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमैं बालक तू माता – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआते हैं हर साल नवरात्रे माता के – नवरात्रि माता के भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है - नवरात्रि माता के भजन MP3 (FREE)
♫ चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है - नवरात्रि माता के भजन MP3

