दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
पोछ ले तू अपने आँसु तमाम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ||
सच का है पथ ले धर्म का मार्ग,
संभल संभल चलना प्राणी,
पग पग पर है यहाँ रे कसौटी,
कदम कदम पर कुर्बानी,
मगर तू डावा डोल ना होना,
तेरी सब पीर हरेंगे राम,
दूसरो का दुखड़ा दुर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ||
क्या तुने पाया क्या तुने खोया,
क्या तेरा लाभ है क्या हानि,
इस का हिसाब करेगा वो इश्वर,
क्यूँ तू फिकर करे रे प्राणी,
तू बस अपना काम किए जा,
तेरा भण्डार भरेंगे राम,
दूसरो का दुखड़ा दुर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ||
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
पोछ ले तू अपने आँसु तमाम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ||
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now