Download HinduNidhi App
Durga Ji

जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन

Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye Bhajan Hindi

Durga JiBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

।।जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन।।

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

आगरा से लहंगा,
जयपुर से चुनरिया,
दिल्ली के दरीबे से लाई,
सितारे शेरावालिये,

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

कलकत्ते से नथली लाइ,
झुमका लाई बरेली से,
और फिरोजाबाद से चूड़ी लाइ,
पहनो शेरावालीये,

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

कांगड़े से सिंदूर लाई,
कजरा लाई मेरठ का,
मालवा से मेंहदी लाई,
लगाओ शेरावालीये,

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

गुजराती करधन ले आई,
बिछिया बीकानेर से,
और पंजाबी पाजेब ले आई,
पहनो शेरावालिए,

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

इलाहाबाद से अमरूद लाई,
पेड़े लाई मथुरा से,
और कंदारी अनार ले आई,
भोग लगाओ शेरावालिए,

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App

Download जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये - भजन PDF

जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये - भजन PDF

Leave a Comment