|| खाटु वाला श्याम, सपने में आता है ||
खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है ॥
दोहा – किसी के कान में हीरा,
किसी के हाथ में हीरा,
मुझे हीरे से क्या लेना,
मेरा तो श्याम है हीरा ॥
खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥
प्रेमियों बाबा के दर पे,
ज़रा एक बार आ जाओ,
बात जो दिल में हो अपनी,
मेरे बाबा को बतलाओ,
सुनता है सबकी,
ये झोली भरने वाला है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥
श्याम की भक्ति कर प्यारे,
तेरा जीवन संवर जाए,
बिना माझी के फिर कैसे,
ये नैया पार हो जाए,
बीच भवर नैया को,
निकाल देता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥
मेरे अपनों से बढ़कर के,
सहारा श्याम देता है,
ज़िन्दगी भर जीने का,
वो गुज़ारा श्याम देता है,
रुकता नहीं मेरा,
हर काम होता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥
खाटु वाला श्याम,
सपने में आता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम ॥
- hindiआयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके
- hindiआयो फागण को त्यौहार
- hindiबना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम
- hindiबस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं
- hindiफागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो
- hindiएक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम
- hindiदिखा दे थारी सुरतियाँ
- hindiदर्शन को अखियाँ प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम धणी
- hindiघुमा दें मोरछड़ी
- hindiहै हारें का सहारा श्याम
- hindiहर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है
- hindiहम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है
- hindiझाड़ो मोरछड़ी को लगवाले, हो जासी कल्याण
- hindiकाजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले
- hindiकलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला
Found a Mistake or Error? Report it Now

