Misc

पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि

Padmini Ekadashi Vrat Katha Puja Vidhi

MiscVrat Katha (व्रत कथा संग्रह)हिन्दी
Share This

Join HinduNidhi WhatsApp Channel

Stay updated with the latest Hindu Text, updates, and exclusive content. Join our WhatsApp channel now!

Join Now

।। पद्मिनी एकादशी पूजा विधि ।।

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पद्मिनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपनी दोनों हथेलियों को देखते हुए इस मंत्र का जाप करें।
    मंत्र
    कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती ।
    करमूले तु गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम् ।।
  • इसके बाद स्नानादि ने निवृत्त होकर पीले रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें. फिर सूर्य नारायण को जल अर्पित करें ।
  • अब पूजा घर में चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें ।
  • शंख में जल लेकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. अब पंचोपचार कर श्रीहरि विष्णु की पूजा में पीले फूल, फल, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, चंदन, हल्दी अर्पित करें ।
  • इसके बाद भगवान विष्णु को केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं ।
  • इसके बाद विष्णु चालीसा, स्तुति, स्तोत्र का पाठ करें साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें ।
  • अंत में शुद्ध घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की आरती करें।
  • पूजा के बाद जरूरतमंद और गरीबों को क्षमता अनुसार दान दें।

।। पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा ।।

धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि, हे जनार्दन ! आपने सभी एकादशियों का विस्तारपूर्वक वर्णन कर मुझे सुनाया।अब आप कृपा करके मुझे अधिकमास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या नाम है ? तथा उसकी विधि क्या है? इन सब के बारे मे बताइए।

श्री भगवान बोले, हे राजन् ! अधिकमास में शुक्ल पक्ष में जो एकादशी आती है वह पद्मिनी (कमला) एकादशी कहलाती है। इसका व्रत करने पर मनुष्य कीर्ति प्राप्त करके बैकुंठ को जाता है, जो मनुष्यों के लिए भी दुर्लभ है। इसका माहात्म्य मैं तुमसे कहता हूं, ध्यानपूर्वक श्रवण करो।

त्रेतायुग में महिष्मती पुरी नामक राज में कृतवीर्य नामक प्रतापी राजा राज करता था। नरेश कृतवीर्य महान योद्धा थे। उन्होंने आसपास के नरेशों को परास्त कर अपने साम्राज्य का विस्तार किया था। इस वजह से उनकी एक से अधिक भार्या थीं, किन्तु सभी निःसंतान थीं।

संतान प्राप्ति के लिए राजा कृतवीर्य ने देवी-देवताओं की पूजा-उपासना की। वैद्य और चिकित्सक से भी सलाह ली। इसके बावजूद संतान की प्राप्ति नहीं हुई। ये सोच नरेश कृतवीर्य ने कठोर तपस्या करने का निश्चय किया। इसके पश्चात, मंत्री को कार्यभार सौंप वर्षों तक गंधमादन पर्वत पर राजा कृतवीर्य ने तपस्या की। इससे भी उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हुई।

उस समय पतिव्रता रानी पद्मिनी से अनसूया ने मलमास महीने में पड़ने वाली सावन मास की एकादशी व्रत करने की सलाह दी। अनसूया के वचनानुसार, महारानी पद्मिनी ने पुत्र प्राप्ति हेतु पुरुषोत्तम मास में पड़ने वाली एकादशी का व्रत रख विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा उपासना की। साथ ही रात्रि जागरण भी की। महारानी पद्मिनी की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया।

इस व्रत के पुण्य प्रताप से महारानी पद्मिनी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। धार्मिक मान्यता है कि कृतवीर्य का पुत्र कार्तवीर्य तीनों लोकों में सबसे शक्तिशाली थे। उन्हें भगवान को छोड़ कोई युद्ध के मैदान में परास्त नहीं कर सकता था। लंका नरेश रावण को कार्तवीर्य ने चुटकी में हरा दिया था। वर्तमान समय तक पृथ्वी लोक पर कार्तवीर्य की शक्ति के समतुल्य कोई पैदा नहीं हुआ है। परास्त करना तो दूर की बात है।

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि MP3 (FREE)

♫ पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि MP3
पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि PDF

Download पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि PDF

पद्मिनी (कमला) एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि PDF

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel Download App