राम जी के साथ
जो हनुमान नहीं होते
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते |
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते ||
हनुमान पर्वत उठाकर ना लाते,
कैसे संजीवन सुषेण वेद पाते,
प्राण जाते लक्ष्मण के,
राम रहते रोते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,
हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
लंका में गर हनुमान नहीं जाते,
राम की शरण में विभीषण ना आते,
रावण से विजय श्री राम नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जों,
हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
रावण की लंका अगर ना जलाते,
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते,
सीता रह जाती वही,
राम उन्हें खोते,
राम जी के पूरे कोई,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते |
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते ||
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now