|| राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते |
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते ||
हनुमान पर्वत उठाकर ना लाते,
कैसे संजीवन सुषेण वेद पाते,
प्राण जाते लक्ष्मण के,
राम रहते रोते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,
हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
लंका में गर हनुमान नहीं जाते,
राम की शरण में विभीषण ना आते,
रावण से विजय श्री राम नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जों,
हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी,
काम नहीं होते ||
रावण की लंका अगर ना जलाते,
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते,
सीता रह जाती वही,
राम उन्हें खोते,
राम जी के पूरे कोई,
काम नहीं होते ||
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते |
राम जी के साथ जो,हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते ||
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
- hindiरघुपति राघव राजा राम
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते - भजन MP3 (FREE)
♫ राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते - भजन MP3