|| सजादो घर को गुलशन सा ||
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आएं हैं ।
पखारों इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलकों को,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए हैं ।
तेरी आहट से है वाकिफ़,
नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखेँ ही कह देंगे,
लो आ गए है मेरे सरकार,
लो आ गए है मेरे सरकार,
दुआओं का हुआ है असर,
दुआओं का हुआ है असर,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए हैं ।
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आएं हैं ।
Read in More Languages:- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
- hindiरघुपति राघव राजा राम
- hindiजरा देर ठहरो राम
- hindiहे राजा राम तेरी आरती उतारूँ
- hindiमेरी झोपड़ी के भाग आज
- sanskritनगरी हो अयोध्या सी
Found a Mistake or Error? Report it Now