|| सुनलो बाबा बजरंगी, मैं कैसे तुझे रिझाऊं ||
सुनलो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊं,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम सियाराम सियाराम,
राम सियाराम सियाराम सियाराम ॥
इस जग में भटक रहा हूँ,
मैं दर दर मारा मारा,
फिर तेरे दर पर आकर,
मुझको है मिला सहारा,
उपकार किये तुम इतने,
मैं कैसे तुझे गिनाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम सियाराम सियाराम,
राम सियाराम सियाराम सियाराम ॥
कोई खीर चूरमा लावे,
कोई सवा मणि करवावे,
कोई छप्पन भोग लगाकर,
मेरे बाबा तुझे रिझावे,
मैं तो निर्धन हूँ बाबा,
दो आंसू ही भेंट चढ़ाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम सियाराम सियाराम,
राम सियाराम सियाराम सियाराम ॥
हो संकट मोचन तुम ही,
संकट से मुझे उबारो,
आये दर दीन दुखी को,
भव सागर से तुम तारो,
‘दीपक’ दरबार में तेरे,
आकर के प्रभु जगाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम सियाराम सियाराम,
राम सियाराम सियाराम सियाराम ॥
सुनलो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊं,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम सियाराम सियाराम,
राम सियाराम सियाराम सियाराम ॥
Read in More Languages:- hindiतेरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में
- hindiतेरी चौखट पे ओ बाबा, जिंदगी सजने लगी
- hindiतुम्हारी जय हो वीर हनुमान
- hindiवीर बजरंगबली, मुझे तेरा सहारा है
- hindiवीर हनुमाना राम का दीवाना
- hindiवो लाल लंगोटे वाला, माता अंजनी का लाला
- hindiमेरे दरवाजे पे हनुमान का, पहरा होता है – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiआज मंगलवार है – भजन
- hindiमंगल मूरति राम दुलारे – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiजय बजरंगबली जय हनुमान
- hindiराम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
- hindiहनुमान तुम्हारा क्या कहना
Found a Mistake or Error? Report it Now