|| तेरा पल पल बीता जाए ||
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो ।
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय ॥
तेरा पल पल बीता जाए ॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
यह दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला ।
तेरा तन यह साथ न जाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय ॥
तेरा पल पल बीता जाए ॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी ।
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय ॥
तेरा पल पल बीता जाए ॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा ।
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय ॥
तेरा पल पल बीता जाए ॥
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥
Read in More Languages:- hindiतेरे दर जबसे ओ भोले, आना जाना हो गया
- hindiउज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो
- hindiउज्जैनी में बाबा ने ऐसा, डमरू बजाया
- englishShri Uma Maheshwara Stotram
- hindiवादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ
- hindiयही वो तंत्र है यही वो मंत्र है
- hindiश्री वैद्यनाथाष्टकम्
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- hindiशिव शंकर को जिसने पूजा – भजन
- hindiशिवजी सत्य है – भजन
- hindiओ शंकरा मेरे शिव शंकरा – भजन
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiसुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now