तेरे पूजन को भगवान बना मन मंदिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
किसने जानी तेरी माया,
किसने भेद तुम्हारा पाया ||
हारे ऋषि मुनि कर ध्यान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तू ही जल में तू ही थल में,
तू ही मन में तू ही वन में ||
तेरा रूप अनूप महान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तू हर गुल में तू बुलबुल में,
तू हर डाल के हर पातन में ||
तू हर दिन में मूर्तिमान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तूने राजा रंक बनाए,
तूने भिक्षुक राज बैठाये ||
तेरी लीला अजब महान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
झूठे जग की झूठी माया,
मूरख इसमें क्यों भरमाया ||
कर जीवन का शुभ कल्याण,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तेरे पूजन को भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
किस ने देखि तेरी सूरत,
कौन बनावे तेरी मूरत ||
तू है निराकार भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
पर्वत घाटी नदी समंदर,
तू रमता इन सब के अन्दर
तेरे पूजन को भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
किसने जानी तेरी माया,
किसने भेद तुम्हारा पाया ||
हारे ऋषि मुनि कर ध्यान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तू ही जल में तू ही थल में,
तू ही मन में तू ही वन में ||
तेरा रूप अनूप महान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तू हर गुल में तू बुलबुल में,
तू हर डाल के हर पातन में ||
तू हर दिन में मूर्तिमान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तूने राजा रंक बनाए,
तूने भिक्षुक राज बैठाये ||
तेरी लीला अजब महान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
झूठे जग की झूठी माया,
मूरख इसमें क्यों भरमाया ||
कर जीवन का शुभ कल्याण,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तेरे पूजन को भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
किस ने देखि तेरी सूरत,
कौन बनावे तेरी मूरत ||
तू है निराकार भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
पर्वत घाटी नदी समंदर,
तू रमता इन सब के अन्दर ||
तेरे बस में सकल जहान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तू हैं वन में, तो प्राणन में,
तू तरु तरु के पातन में ||
कोई ना दूजा तेरे सामान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
जल में थल में तू ही समाया,
सब जग तेरा जलवा छाया ||
तू है, घट घट के दरमियान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
सूरज तेरी महिमा गावे,
चंदा तुझ पर बलि बलि जावे ||
इश्वर कर सब का कल्याण,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तेरे बस में सकल जहान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
तू हैं वन में, तो प्राणन में,
तू तरु तरु के पातन में ||
कोई ना दूजा तेरे सामान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
जल में थल में तू ही समाया,
सब जग तेरा जलवा छाया ||
तू है, घट घट के दरमियान,
बना मन मंदिर आलीशान ||
सूरज तेरी महिमा गावे,
चंदा तुझ पर बलि बलि जावे ||
इश्वर कर सब का कल्याण,
बना मन मंदिर आलीशान ||
- hindiराम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiमंगल भवन अमंगल हारी – भजन
- hindiहरे राम हरे रामा जपते थे हनुमाना – भजन
- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
Found a Mistake or Error? Report it Now
