|| काली कमली वाला मेरा यार है ||
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
Read in More Languages:- hindiभए प्रगट कृपाला दीनदयाला
- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
Found a Mistake or Error? Report it Now