|| मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं ||
जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत करता हूं
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं
जिनके नाम को प्रेम मैं दिन रात करता हूं
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं
श्री राम जानकी जय जय जय
कृपा निधान की जय जय जय
श्री राम जानकी जय जय जय
कृपा निधान की जय जय जय
जय बोलो लक्ष्मण जी की
और श्री हनुमान जी की जय जय जय
दर्शन मैं राम परिवार के साक्षात् करता हूं
हे राघपति राघव नमो नमो
हे राजीवलोचन नमो नमो
हे राघपति राघव नमो नमो
तेरी जय पुरूषोत्तम नमो नमो
हे रमित रमण राम नमो नमो
कौशल्या नंदन नमो नमो
सब नामो को परनाम जोर के हाथ करता हूँ
मेरी सांसो में है राम राम
मैं जब भी बोलू राम राम
मैं जब सुनता हूं राम राम
मैं तब भी बोलू राम राम
मेरी आँखों में है राम नाम
जब आखें खोलू राम राम
रोशन ऐसे तृष्णा मन की शांत करता हूँ
मेरी आँखों में है राम नाम
जब आखें खोलू राम राम
रोशन ऐसे तृष्णा मन की शांत करता हूँ
- hindiआज राम मेरे घर आए
- hindiआज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला
- hindiआदि अंत मेरा है राम
- hindiघर आये राम लखन और सीता
- hindiबोल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे
- hindiबसाले मन मंदिर में राम
- hindiबधैया बाजे आँगने में
- hindiधुला लो पाँव राघव जी, अगर जो पार जाना है
- hindiधन्य वह घर ही है मंदिर, जहाँ होती है रामायण
- hindiबनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो
- hindiदेखो राजा बने महाराज
- hindiदे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी
- hindiडाल रही वरमाला अब तो जानकी
- hindiचोला माटी के हे राम
- hindiबिना राम रघुनंदन के, कोई नहीं है अपना रे
Found a Mistake or Error? Report it Now


