|| चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया ||
बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,
वहां बैठे अंजनी लाल,
करते इक पल में कमाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया,
चलो सालासर भक्तों,
हनुमत का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
वहां बजते ढोल नगाड़े,
नाचे हैं भक्त प्यारे,
हैं रंग गुलाल उड़ाएं,
मस्ती में झूमे जाएँ,
भक्तों को खूब नचा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
कोई पैदल चलके जाए,
हाथों में ध्वजा उठाये,
बाबा को खूब रिझायें,
जयकारे खूब लगाएं,
बाबा पल में ख़ुशी दिखा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
‘मोना प्रिंस’ भी दर पे जाएँ,
चरणों में शीश झुकाएं,
हैं सवामणि लगवाएं,
है दर पे ज्योत जगाएं,
संकट को दूर भगा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,
वहां बैठे अंजनी लाल,
करते इक पल में कमाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया,
चलो सालासर भक्तों,
हनुमत का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी PDF
- hindiआओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की
- hindiआओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में
- hindiभक्त तेरे बुलाये हनुमान रे
- hindiदुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
- hindiदिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी
- hindiबड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली
- hindiबालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं
- hindiबालाजी मने राम मिलन की आस
- hindiबालाजी की दुनिया दीवानी
- hindiबालाजी के चरणों में ये काम कर दिया
- hindiबालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो
- hindiबजरंगी तेरा सोटा कमाल
- hindiबजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए
- hindiबजरंगी महाराज, तुम्हे भक्त बुलाते है
Found a Mistake or Error? Report it Now

