|| बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन ||
॥ स्तुति ॥
मैं नही जानू पूजा तेरी,
पर तू ना करना मैया देरी,
तेरा लख्खा तुझे पुकारे,
लाज तू रखले अब माँ मेरी॥
॥ भजन ॥
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,
अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
वेद पुराणो में भी माँ की, महिमा का बखान है।
वो झुकता माँ चरणों में, जिसने रचा जहान है।
देवर्षि भी समझ ना पाए, ऐसी लीला रचाए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
संकट हरनी वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे।
शरण आए दिन दुखी की, विनती माँ मंजूर करे।
सारा जग जिसको ठुकरादे, उसको गले लगाए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख।
खुशियो से भर जाएगा, तू झोली तो फैलाके देख।
झोली छोटी पड़ जाती है, जब देने पे आए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
कबसे तेरी कचहरी में माँ, लिख कर दे दी अर्जी।
अपना ले चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी।
लख्खा शरण खड़ा हथ जोड़े, जो भी हुकुम सुनाए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,
अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन
- hindiतुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – भजन
- hindiमन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन
- hindiसर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – भजन
- hindiहे माँ मुझको ऐसा घर दे – भजन
- hindiमन लेके आया, माता रानी के भवन में – भजन
- hindiमेरे मन के अंध तमस में – भजन
- hindiमाँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now