|| बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन ||
॥ स्तुति ॥
मैं नही जानू पूजा तेरी,
पर तू ना करना मैया देरी,
तेरा लख्खा तुझे पुकारे,
लाज तू रखले अब माँ मेरी॥
॥ भजन ॥
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,
अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
वेद पुराणो में भी माँ की, महिमा का बखान है।
वो झुकता माँ चरणों में, जिसने रचा जहान है।
देवर्षि भी समझ ना पाए, ऐसी लीला रचाए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
संकट हरनी वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे।
शरण आए दिन दुखी की, विनती माँ मंजूर करे।
सारा जग जिसको ठुकरादे, उसको गले लगाए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख।
खुशियो से भर जाएगा, तू झोली तो फैलाके देख।
झोली छोटी पड़ जाती है, जब देने पे आए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
कबसे तेरी कचहरी में माँ, लिख कर दे दी अर्जी।
अपना ले चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी।
लख्खा शरण खड़ा हथ जोड़े, जो भी हुकुम सुनाए माँ।
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,
अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ,
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ॥
- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – भजन
- hindiसज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – भजन
- hindiटूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – भजन
- hindiतुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – भजन
- hindiमैया तेरे चरणों की – भजन
- hindiभक्तों को दर्शन दे गई – भजन
- hindiओ जंगल के राजा – भजन
- hindiकभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – भजन
- hindiहे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – भजन
- hindiबेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – भजन
- hindiसावन की बरसे बदरिया – भजन
- hindiचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन
- hindiआ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
