चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे राधे नाम
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी ओढ के कामर कारी |
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी ओढ के कामर कारी ||
प्रात होत हम श्री यमुना जी जाएंगे,
कर असनान हम जीवन सफल बनाएंगे,
तेरे पूरण हो सब काम रट्टेगे वहा राधे राधे नाम ||
श्री वृन्दावन धाम की महिमा भारी है,
महलन की सरकार श्री राधे जू प्यारी है,
क्यों भटके खामा खा रट्टेगे राधे राधे नाम ||
श्री वृदावन धाम श्री बांके बिहारी को,
एक टक होते न दर्शन बांके बिहारी को,
तू जपले आठो याम रट्टेगे वहा राधे राधे नाम ||
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी ओढ के कामर कारी |
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी ओढ के कामर कारी ||
- hindiतेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की
- hindiवृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते
- hindiवृन्दावन में हुकुम चले, बरसाने वाली का)
- hindiवृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे
- hindiसुन राधिका दुलारी में
- hindiराधा कौन से पुण्य किए तूने
- hindiएक नजर कृपा की कर दो
- hindiकिशोरी कुछ ऐसा
- hindiराधा बनकर देखो
- hindiजय राधा माधव
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiसरर लेवे रे सबड़को मारो सांवरो – भजन
- hindiतैनू रोज बुलावेंगे – भजन
- hindiप्रभु नाम में क्या बंदिश – भजन
- hindiगिरधर मेरे मौसम आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
