श्री जगद्धात्री स्तोत्रम्
श्री जगद्धात्री स्तोत्रम् माँ जगद्धात्री को समर्पित एक दिव्य स्तुति है। ‘जगद्धात्री’ का अर्थ है संसार को धारण करने वाली। यह स्तोत्र देवी के आधार-स्वरूप और पालनकर्ता रूप का गुणगान करता है। इसमें माँ को शक्तिरूपेण और जगदानन्दे (जगत को आनंद देने वाली) कहकर नमन किया गया है। भक्त उन्हें दुःखमोचनी और सर्वापत्तारिका (सभी विपत्तियों…