जानकी जानकी मैं ना दूँ जानकी
तर्ज – एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली
जानकी जानकी मैं ना दूँ जानकी ,
मैने बाजी लगाई है जान की ||
मुझको परवा नहीं अपनी जान की,
ले चुरा लाया मैं राम की जानकी,
तेरा बेटा जला मेरी लंका जली,
तेरा बेटा जला मेरी लंका जली,
अब ना वापस करूँगा मैं जानकी,
जानकी जानकी मैं ना दू जानकी,
मैने बाजी लगाई है जान की ||
मेरे महलो की रानी बने जानकी,
तेरे पास बिठाऊंगा मैं जानकी,
मेरे मन में बसी उस दिन जानकी,
मेरे मन में बसी उस दिन जानकी,
जब स्वयंवर में देखि थी जानकी,
जानकी जानकी मैं ना दू जानकी,
मैने बाजी लगाई है जान की ||
मुझको चिंता नहीं अपनी जान की,
मुझको चिंता लगी है उसकी जान की,
मैंने खायी कसम अपनी जान की,
मैंने खायी कसम अपनी जान की,
मरते दम तक ना दूंगा मैं जानकी,
जानकी जानकी मैं ना दू जानकी,
मैने बाजी लगाई है जान की ||
जानकी जानकी मैं ना दूँ जानकी ,
मैने बाजी लगाई है जान की ||
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiरट ले हरी का नाम रे वैरी – भजन
- hindiतेरी पूजा मे मन लीन रहे – भजन
- hindiतेरे मन में राम तन में राम – भजन
- hindiराम का नाम लो श्याम की – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiराम का हर पल ध्यान लगाए – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now