॥ कभी राम बनके, कभी श्याम बनके – भजन ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके,
सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiरट ले हरी का नाम रे वैरी – भजन
- hindiतेरी पूजा मे मन लीन रहे – भजन
- hindiतेरे मन में राम तन में राम – भजन
- hindiराम का नाम लो श्याम की – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiराम का हर पल ध्यान लगाए – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now