|| काहे तेरी अंखियों में पानी ||
काहे तेरी अखियों में पानी,
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
हँस के तू पीले विष का प्याला,
हँस के तू पीले विष का प्याला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तेरे तन की ना होगी हानि ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
सिर्फ राधा नहीं मेरी रानी ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
झुक जाए अभिमानी ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
काहे तेरी अखियों में पानी,
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
Read in More Languages:- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
Found a Mistake or Error? Report it Now