Misc

जानिए 2025 में कब है खिचड़ी उत्सव राधाबल्लभ मंदिर में

MiscHindu Gyan (हिन्दू ज्ञान)हिन्दी
Share This

Join HinduNidhi WhatsApp Channel

Stay updated with the latest Hindu Text, updates, and exclusive content. Join our WhatsApp channel now!

Join Now

हर साल वृंदावन के राधाबल्लभ मंदिर (Radha Ballabh Temple) में खिचड़ी उत्सव मनाया जाता हैं जो की पूरे एक माह तक चलता हैं । इस खिचड़ी महोत्सव (Khichdi Festival) 1 माह तक मंदिर में राधाबल्लभ लाल जी को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है।

इस अनूठी परंपरा में भाग लेने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।  मंदिर परिसर में ठाकुर जी की झांकियां भी आयोजित की जाती हैं. ठाकुरजी को व्यंजन रबड़ी, मक्खन, मिश्री, का भोग लगाने के साथ ही खीर और मीठे चावल भी परोसे जाते हैं।

खिचड़ी उत्सव राधाबल्लभ 2025 Date

हरवर्ष पौष माह की अमावस्या से वृंदावन के राधाबल्लभ मंदिर में खिचड़ी महोत्सव की शुरुआत हो जाती है जो की 1 जनवरी 2025 से एक माह तक चलेगी।  इस खिचड़ी में पिस्ता, बादाम, काजू, छुहारा, अदरक, काली मिर्च, लौंग आदि शामिल होते हैं। इसमें राधा वल्लभजी को भोग लगाया जाता है जो की उनको बहुत प्रिय हैं।

राधाबल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव 2025

  • प्रातः सुबह अनेक प्रकार के भक्ति गीतों के साथ ठाकुर जी को जगाया जाता है।
  • मंदिर परिसर में श्रृंगार भोग, फल, मेवा दोपहर में सकरा भोग, दाल, कढ़ी, खिचड़ी, रोटी, खीर, साग और मीठे चावल का भोग लगाया जाता है।
  • रात में ठाकुरजी का कचौड़ी, खीर और दूध का भोग लगाया जाता है।
  • मंदिर सेवायत विशाल लाल गोस्वामी ने बताया राधाबल्लभ मंदिर में खिचड़ी महोत्सव की शुरुआत रविवार प्रातः आठ बजे से भक्ति गीतों के साथ हुई।
  • ठाकुर जी के लिए अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। इसमें विशेष रबड़ी मक्खन, मिश्री और खिचड़ी शामिल है।
  • मंदिर में यह महोत्सव एक माह तक मनाया जाएगा।

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
Join WhatsApp Channel Download App