मुझे राधे नाम सुनाई दे
चितचोर बड़ा तू छलिया,
वृन्दावन कि ये गलियां,
तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे।।
टेढ़ी वो मटक बाकी सी लटक,
मुस्कान है अधरों की,
पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक,
क्या बात है नजरों की,
दीदार करे जो घायल,
हो जाता तेरा वो कायल,
तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे।।
तेरी मधुर बड़ी मुस्कान,
चैन मेरे मन का ले लेगी,
उस पर मुरली की तान,
मुझे ये मार ही डालेगी,
छम छम करती ये पायल,
झूमे ‘लहरी’ दिल पागल,
तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे।।
चितचोर बड़ा तू छलिया,
वृन्दावन कि ये गलियां,
तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे।।
- hindiतेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की
- hindiवृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते
- hindiवृन्दावन में हुकुम चले, बरसाने वाली का)
- hindiवृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे
- hindiसुन राधिका दुलारी में
- hindiराधा कौन से पुण्य किए तूने
- hindiएक नजर कृपा की कर दो
- hindiकिशोरी कुछ ऐसा
- hindiराधा बनकर देखो
- hindiजय राधा माधव
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiसरर लेवे रे सबड़को मारो सांवरो – भजन
- hindiतैनू रोज बुलावेंगे – भजन
- hindiप्रभु नाम में क्या बंदिश – भजन
- hindiगिरधर मेरे मौसम आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
