ना राम नाम लीनो
तेने भरी जवानी में
ना राम नाम लीनो,
तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में ||
क्या लायो माटी में,
मिल जायगो माटी में,
एक दिन काया तेरी,
कस जाएगी काठी मैं
पानी को बबूला है,
मिल जाएगो पानी में
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में ||
ना राम नाम लीनो,
ना कृष्ण नाम लीनो,
ना हरी नाम लीनो,
तेने भरी जवानी मैं,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में ||
क्यो करता मेरा मेरा,
यहा कुछ भी नही है तेरा,
एक दिन होगा भैया ,
तेरा मरघट मे डेरा,
कुछ कमाई के ले जा रे,
कुछ कमाई नही पायो,
ऐसी जिंदगानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में ||
कर सच्ची भक्ति है,
भक्ति में शक्ति है
या भक्ति से भैया,
मिल जाएगी मुक्ति है,
तेने बाला पन खोयो
सारा जीवन खोयो
यू आना कानी मैं,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में ||
ना राम नाम लीनो,
तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में ||
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiरट ले हरी का नाम रे वैरी – भजन
- hindiतेरी पूजा मे मन लीन रहे – भजन
- hindiतेरे मन में राम तन में राम – भजन
- hindiराम का नाम लो श्याम की – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiराम का हर पल ध्यान लगाए – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now