|| नगरी हो अयोध्या सी ||
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।
और चरण हो राघव के,
जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥
हो त्याग भारत जैसा,
सीता सी नारी हो ।
और लवकुश के जैसी
संतान हमारी हो ॥
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।
और चरण हो राघव के,
जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥
श्रद्धा हो श्रवण जैसी,
शबरी सी भक्ति हो ।
और हनुमत के जैसी
निष्ठा और शक्ति हो ॥
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।
और चरण हो राघव के,
जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥
मेरी जीवन नैया हो,
प्रभु राम खेवैया हो ।
और राम कृपा की सदा
मेरे सर छय्या हो ॥
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।
और चरण हो राघव के,
जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥
सरयू का किनारा हो,
निर्मल जल धारा हो ।
और दरश मुझे भगवन
हर घड़ी तुम्हारा हो ॥
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।
कौशल्या सी माई हो,
लक्ष्मण सा भाई ।
और स्वामी तुम्हारे जैसा,
मेरा रघुराई हो ॥
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।
श्रद्धा हो श्रवण जैसी,
शबरी सी भक्ति हो ।
हनुमान के जैसे निष्ठा,
और शक्ती हो ॥
और चरण हो राघव के,
जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥
Read in More Languages:- hindiसीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiवन वन भटके राम – भजन
- hindiबोल पिंजरे का तोता राम – भजन
- hindiजगमग जगमग जोत जली है राम आरती होने लगी है – भजन
- hindiराम की बात करता हूं – भजन
- hindiराम सिया राम – भजन
- hindiसिया राम के चरणों की – भजन
- hindiमेरे राम मुझको देना सहारा – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiजरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now