|| सवारिये ने भूलूं न एक घडी ||
पूरन ब्रह्म पूरन ज्ञान
है घाट माई, सो आयो रहा आनन्द
और सुनी मुनि जन, पढ़त वेद शास्त्र अंग
मारी जनम गोकुल मे घटे
मिटत सब दुःख दुःख
आज को आनंद आनंद आनंद
आज ही आनंद आनंद आनंद
मथुरा नगर मे, जनम पायो
हो मथुरा नगर मे, जनम पायो
हो खेलत खेले गोकुल री गली
सवारिये ने भूलूं न एक घडी
हो भूलूं न एक घडी, सवारिये भूलूं न एक घडी…
हो खेले गोकुल पूरी गली
सावरिये ने भूलूं न एक घडी
कृषण जी को भूलूं न एक घडी
हो भूलूं न एक घडी, सवारिये भूलूं न एक घडी..
मात यशोदा पालन हीडोले
हाथ मे रेशम री छड़ी
सावरिये ने भूलूं ने एक घडी
कृषण (कृष्णा) जी को भूलूं न एक घडी
कानु (कृष्णा) मारे जीव री झड़ी
सावरिये ने भूलूं ने एक घडी
कृषण जी को भूलूं न एक घडी
मात यशोदा दहिड़ो बिलोवे
हो हाथ में माखन री डली
सावरिये ने भूलूं ने एक घडी
कृषण जी को भूलूं न एक घडी
मीरा के प्रभु गिरधर नागर
हो खोजो खोजो खबर बड़ी
बालुड़े ने भूलूं न एक घडी
कानु (कृष्णा) मारे जीव री झड़ी
सावरिये ने भूलूं ने एक घडी
कृषण जी को भूलूं न एक घडी
Read in More Languages:- hindiसंसार के लोगों से आशा ना किया करना
- hindiसांवरे को दिल में बसा के तो देखो
- hindiसाँवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठाणी है
- hindiपार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया
- hindiसांवरिया थारी याद में, अँखियाँ भिगोया हाँ
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiपरदे में बैठे, यूँ ना मुस्कुराइये
- hindiबृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
- hindiश्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
- hindiश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
- hindiश्याम संग प्रीत
- hindiश्याम चंदा है श्यामा चकोरी
- hindiश्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
- hindiसोचा नहीं जो ख्वाब में, उतना हमें मिला
- hindiतेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
Found a Mistake or Error? Report it Now