|| श्री स्कंदमाता आरती ||
जय तेरी हो स्कंदमाता
पांचवा नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं
हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं
कई नामों से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा
कही पहाड़ों पर हैं डेरा
कई शहरों में तेरा बसेरा
हर मंदिर में तेरे नजारे
गुण गाये तेरे भगत प्यारे
भगति अपनी मुझे दिला दो
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो
इंद्र आदी देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आएं
तुम ही खंडा हाथ उठाएं
दासो को सदा बचाने आई
‘चमन’ की आस पुजाने आई
|| इति श्री स्कंदमाता आरती ||
Read in More Languages:- hindiअम्बे गौरी की आरती
- marathiलोलो लागला अंबेचा आरती
- marathiआम्ही चुकलो जरी तरी काही आरती
- marathiकापराची ज्योत अंबे ओवाळु तुजला
- marathiअश्विन शुद्धपक्षी अंबा बैसली सिंहासनी हो आरती
- marathiश्री शांतादुर्गेची आरती
- marathiदुर्गे दुर्घट भारी – देवीची आरती
- gujaratiમાં જય અધ્ય શક્તિ આરતી
- englishShri Saptashrunga Amba Aarti
- hindiज्वाला देवी आरती
- englishJwala Devi Aarti
- hindiश्री उमा देवी आरती
- hindiश्री तारा देवी आरती
- marathiसंतोषी मातेची आरती
- englishShri Naina Devi Aarti
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download आज है नवरात्री की पांचवी देवी का व्रत पढ़े - श्री स्कंदमाता आरती MP3 (FREE)
♫ आज है नवरात्री की पांचवी देवी का व्रत पढ़े - श्री स्कंदमाता आरती MP3