श्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम
तर्ज – क्या करते थे साजना
श्याम तुम्हारे नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
मैंने सुना था दर पे तुम्हारे,
जीतती खुशियाँ गम सारे हारे,
सुनके जो आया दर पे तुम्हारे,
पहली ही बारी हुए वारे न्यारे,
जब भी मैं पड़ा यूँ था खड़ा,
सहारा मुझे श्याम तेरा बड़ा,
फिर ना हारा कभी श्याम बाबा,
थामी जो तूने कमान,
जानेगा सारा जहान।
श्याम तुम्हारें नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
चौखट तुम्हारी पावन है कितनी,
मुझ पापी की दुनिया बदली,
बीते पलों की याद जो आई,
इक पल में ये अंखिया छलकी,
जो तुझसे मिला मिलता कहाँ,
जीने ना देगा ये जालिम जहा,
मुझे मिलता ना कोई मुकाम,
तू जो ना होता मेरे श्याम,
जानेगा सारा जहान।
श्याम तुम्हारें नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
है इतनी सी चाहत तुझसे ओ बाबा,
हारे को फिर ना कहे कोई हारा,
मुझको शरण ले तुमने जो तारा,
हर दुखिये को मिले तेरा द्वारा,
जिसपे हो तेरी नजर सांवरा,
प्रेमी वो तेरा हुआ बावरा,
फिर वो भुला जगत को तमाम,
प्रेमी बना वो तेरा श्याम,
जानेगा सारा जहान।
श्याम तुम्हारें नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
श्याम तुम्हारे नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
- hindiआयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके
- hindiआयो फागण को त्यौहार
- hindiबना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम
- hindiबस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं
- hindiफागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो
- hindiएक तू ही है मेरा, बाकी सब है वहम
- hindiदिखा दे थारी सुरतियाँ
- hindiदर्शन को अखियाँ प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम धणी
- hindiघुमा दें मोरछड़ी
- hindiहै हारें का सहारा श्याम
- hindiहर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है
- hindiहम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है
- hindiझाड़ो मोरछड़ी को लगवाले, हो जासी कल्याण
- hindiकाजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले
- hindiकलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला
Found a Mistake or Error? Report it Now
