श्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम
तर्ज – क्या करते थे साजना
श्याम तुम्हारे नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
मैंने सुना था दर पे तुम्हारे,
जीतती खुशियाँ गम सारे हारे,
सुनके जो आया दर पे तुम्हारे,
पहली ही बारी हुए वारे न्यारे,
जब भी मैं पड़ा यूँ था खड़ा,
सहारा मुझे श्याम तेरा बड़ा,
फिर ना हारा कभी श्याम बाबा,
थामी जो तूने कमान,
जानेगा सारा जहान।
श्याम तुम्हारें नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
चौखट तुम्हारी पावन है कितनी,
मुझ पापी की दुनिया बदली,
बीते पलों की याद जो आई,
इक पल में ये अंखिया छलकी,
जो तुझसे मिला मिलता कहाँ,
जीने ना देगा ये जालिम जहा,
मुझे मिलता ना कोई मुकाम,
तू जो ना होता मेरे श्याम,
जानेगा सारा जहान।
श्याम तुम्हारें नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
है इतनी सी चाहत तुझसे ओ बाबा,
हारे को फिर ना कहे कोई हारा,
मुझको शरण ले तुमने जो तारा,
हर दुखिये को मिले तेरा द्वारा,
जिसपे हो तेरी नजर सांवरा,
प्रेमी वो तेरा हुआ बावरा,
फिर वो भुला जगत को तमाम,
प्रेमी बना वो तेरा श्याम,
जानेगा सारा जहान।
श्याम तुम्हारें नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
श्याम तुम्हारे नाम से,
बन जाते सब काम,
हमने ये जान लिया है,
जानेगा सारा जहान ||
- hindiबिगड़ी सँवारी प्रभु – भजन
- hindiहै कलयुग का राजा – भजन
- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now