॥ सुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय…
खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम ।
देवो के हित विष पी डाला,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारो धाम ।
करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम ।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
- hindiशिव अमृतवाणी
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- bengaliশিব অমৃতবাণী
- tamilஶிவ அம்ருʼதவாணீ
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- malayalamശിവ അമൃതവാണീ
- punjabiਸ਼ਿਵ ਅਮ੍ਰੁਤਵਾਣੀ
- odiaଶିବ ଅମୃତବାଣୀ
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiहे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ – भजन
- hindiशिव का डमरू डम डम बाजे – भजन
- hindiशिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर – भजन
- hindiमेरे शंकर सा देव नही दूजा रे – भजन
- hindiडम डम डमरू बजाए मेरा जोगी – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now