श्री तंत्रदुर्गासप्तशती का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जाओं का विनाश होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं, नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना और भी लाभकारी माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है।
पौराणिक मान्यता के मुताबिक, ब्रह्मा जी और ऋषि मार्कंडेय के बीच मां दुर्गा पर हुई देवी की महिमा का अंश है। दुर्गा सप्तशती मां दुर्गा के मंत्रों से बना है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब दुष्टों का संघार करने के लिए मां दुर्गा ने काली माता का रूप धारण किया था तब राक्षसों का संघार तो हो गया था लेकिन मां का क्रोध शांत नहीं हुआ।
Download तांत्रिक दुर्गा सप्तशती (Tantrik Durga Saptashati) Hindi PDF Free
Download PDF