|| तेरी दया से खाटु वाले – भजन ||
तेरी दया से खाटु वालेे मेरा गुजारा चलता है,
मिलता तुझसे दाना पानी तब मेरा घर पलता है….
तेरे रहते चिंता करूं क्यूँ, पता है जब तू साथ है,
मेरे जैसे हारे हुओं का तू ही दीनानाथ है,
मेरे जीवन के अंधियारे में तेरे नाम का दीपक जलता है,
तेरी दया से खाटु वालेे मेरा गुजारा चलता है……..
सेवा में जो अपनी लगाया कृपा प्रभु ये तेरी है,
गुण को तेरे मैं गा पाऊँ कहा हैसियत मेरी है,
मेहर नज़र तू जिसपर करता वो ही तुझको भजता है,
तेरी दया से खाटु वालेे मेरा गुजारा चलता है……..
जब से तुने अपना बनाया दुनिया मेरी बदलने लगी,
किस्मत सोई थी जो मेरी तेरी दया से जगने लगी,
अश्विन का पल वो ही सही है जो तेरे भजन मे गुजरता है,
तेरी दया से खाटु वालेे मेरा गुजारा चलता है……..
Read in More Languages:- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiहाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे – भजन
- hindiश्याम धणी तेरी इक नज़र से – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now