संत तुलसीदास ने हरिद्वार के कुंभ मेले में हनुमान चालीसा लिखा था जो की एक प्रसिद्ध भक्ति काव्य है जिसमे 40 छंदों (चालीस चौपाइयों) में लिखा गया हैं। हनुमान चालीसा में भगवान हनुमान के 40 मुख्य गुणों का वर्णन है, जैसे उनकी शक्ति, भक्ति, ज्ञान, और पराक्रम। इसे गाते या पढ़ते समय व्यक्ति को भगवान हनुमान की शक्ति का आभास होता है।
हनुमान चालीसा के नियमित पाठ करने के फायदे
प्रभु हनुमान जी को अगर प्रसन्न करने के लिए आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। तो जानते है चालीसा पढ़ने के फायदे
भय से छुटकारा दिला
हनुमान चालीसा का एक दोहा है, ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे।’ मान्यता है कि रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने से मनोबल बढ़ता है और आपको डर नहीं लगता ।
आर्थिक समस्या दूर करे
अगर आप आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं, तो रोजाना बजरंग बाली का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दीजिए।
स्मरण शक्ति बढ़ाए
हनुमान चालीसा का एक दोहा है बुध्दिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार जिसका अर्थ है – हे पवनपुत्र। मैं खुद को बुद्धिहीन मानता हूं और आपका ध्यान, स्मरण करता हूं। ये मान्यता है कि हनुमान जी की जिनपर कृपा होती है वह बुद्घिमान, गुणी और चातुर यानी अक्लमंद हो जाते हैं। हनुमान चालीसा पढ़ने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।
रोग-दुख से छुटकारा
हनुमान चालीसा में एक दोहा है, ‘नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।’ मान्यता है कि हनुमान चालीसा रोज पढ़ने से रोग-दुख से छुटकारा मिलता है।
कामयाबी भी मिलती है
अगर आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और बाधाओं को दूर कर देते हैं और आपको कामयाबी भी हासिल होती है।
मिलेगी मानसिक शांति
बजरंग बाली का नाम ही हर प्रकार के डर को दूर करने के लिए काफी है। जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ पूरे नियम के साथ करते हैं उन्हें किसी चीज का डर नहीं सताता। इस पाठ को करे से नेगेटिव एनर्जी भी आपको छू नहीं पाती और साथ ही इससे मन की शांति भी मिलती हैं।
सुख-समृद्धि में वृद्धि
मान्यता है कि नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर में सुख शांति और समृद्धि भी आती है।
Found a Mistake or Error? Report it Now