|| काहे तेरी अंखियों में पानी ||
काहे तेरी अखियों में पानी,
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
हँस के तू पीले विष का प्याला,
हँस के तू पीले विष का प्याला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तोहे क्या डर तोरे संग गोपाला,
तेरे तन की ना होगी हानि ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
सबके लिए मैं मुरली बजाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ,
सिर्फ राधा नहीं मेरी रानी ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
जग तो क्या ये सृष्टि हिल जाए,
झुक जाए अभिमानी ।
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
काहे तेरी अखियों में पानी,
काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,
श्याम दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
ओ मीरा प्रेम दीवानी,
ओ मीरा कृष्ण दीवानी ॥
Read in More Languages:- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
- hindiइतनी कृपा सांवरे बनाए रखना
- hindiमेरे बांके बिहारी लाल भजन
- hindiछोटी छोटी गैया
- hindiराम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiये चमक ये दमक – भजन
- hindiसजा दो घर को गुलशन सा – भजन
- englishKeshav Kunj Bihari Ki Aarti
- hindiकेशव कुञ्ज बिहारी की आरती
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiमैं अपना किसे बनाऊं – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now