ज़रा आ शरण मेरे राम की
ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणा निधान है
घट घट में है वही रम रहा,
वही जगत का भगवान है
भक्ति में उसकी तू हो मगन,
उसे पाने की तू लगा लगन
तेरे पाप सब धूल जाएंगे,
प्रभु नाम ऐसा महान है
ज़रा आ शरण मेरे राम की…
लिया आसरा जिन नाम का,
वही बन गया प्रभु राम का
जिस नाम से पत्थर तरे,
उससे तेरा तरना आसान है
ज़रा आ शरण मेरे राम की…
तेरी दासी कबसे पुकारती,
तेरे द्वार अरज गुजारती
मत भूल जाना हे प्रभु
तेरी दासी बड़ी अनजान है
ज़रा आ शरण मेरे राम की…
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiरट ले हरी का नाम रे वैरी – भजन
- hindiतेरी पूजा मे मन लीन रहे – भजन
- hindiतेरे मन में राम तन में राम – भजन
- hindiराम का नाम लो श्याम की – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiराम का हर पल ध्यान लगाए – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now