आ गए भगवाधारी
भारत का मान बढ़ाएंगे,
मैंने कर ली है सब तैयारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
श्री राम का मंदिर बन ही गया,
अब तो मथुरा की है बारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
उत्तर प्रदेश में योगी जी,
भारत में मोदी छाए हैं।
इन दोनों बब्बर शेरों से
दुश्मन सारे थर्राए हैं ||
बेटियां सुरक्षित हैं सारी,
घर में हैं सुरक्षित नर नारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी श्री
राम का मंदिर बन ही गया,
अब तो मथुरा की है बारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
जहां संतों का सम्मान हुआ,
अयोध्या का विश्व में नाम हुआ।
यहां हर मंदिर के सजने से,
जन-जन का है सम्मान हुआ ||
जहां मोदी है तो मुमकिन है,
यही शब्द है दुश्मन पर भारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
शामिल होकर अपने मन से,
भारत माँ का सम्मान करो।
भगवा रंग में रंग लो चोला,
प्रभु राम कृष्ण का गान करो ||
देखो सचिन कहें यह शेर तो है,
सब पर भारी सब पर भारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
श्री राम का मंदिर बन ही गया,
अब तो मथुरा की है बारी ||
अब आ ही गए भगवाधारी
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी PDF
- hindiआओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की
- hindiआओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में
- hindiभक्त तेरे बुलाये हनुमान रे
- hindiदुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
- hindiदिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी
- hindiबड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली
- hindiबालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं
- hindiबालाजी मने राम मिलन की आस
- hindiबालाजी की दुनिया दीवानी
- hindiबालाजी के चरणों में ये काम कर दिया
- hindiबालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो
- hindiबजरंगी तेरा सोटा कमाल
- hindiबजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए
- hindiबजरंगी महाराज, तुम्हे भक्त बुलाते है
Found a Mistake or Error? Report it Now


