|| अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से ||
अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥
ओ मतवारे राम तुम्हारी,
बात कभी ना टाले,
अर्जी सुन ले तेरे दास की,
भक्तो के रखवाले जी,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥
तू सेवक है सियाराम का,
मैं पायक हूँ तेरा,
एक जनम क्या सात जनम तक,
दास रहूं मैं तेरा जी,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥
तेरे ह्रदय में ओ बाबा,
सियाराम का डेरा,
दर्शन से मिट जाए मेरे,
जनम जनम का फेरा,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥
राम दुलारे तुमको दूँ मैं,
राम प्रभु की दुहाई,
‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा,
करले आज सुनवाई जी,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥
अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी PDF
- hindiआओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की
- hindiआओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में
- hindiभक्त तेरे बुलाये हनुमान रे
- hindiदुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
- hindiदिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी
- hindiबड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली
- hindiबालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं
- hindiबालाजी मने राम मिलन की आस
- hindiबालाजी की दुनिया दीवानी
- hindiबालाजी के चरणों में ये काम कर दिया
- hindiबालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो
- hindiबजरंगी तेरा सोटा कमाल
- hindiबजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए
- hindiबजरंगी महाराज, तुम्हे भक्त बुलाते है
Found a Mistake or Error? Report it Now

