|| अयोध्या वही है, राम भी वही है ||
अयोध्या में आये राम सपना नहीं है
अयोध्या वही है, राम भी वही है !
बरसों से बैठे तंबू में राम थे
कोन कौन इनके पीछे हुए बदनाम थे
संतों की मेहनत व्यर्थ नहीं है
अयोध्या वही है, राम भी वही है
कैकई माँ ने वनवास दिन्हा
दशरथ पिता ने भी था साथ दिन्हा
बाबरी ने भी ना छोड़ी कोई कमी है
अयोध्या वही है राम भी वही है
तुमने यातना कितनी सही थी
बुजुर्गों ने बातें तूम्हारि कही थी
समझ ना सका था बाबर ग़लत क्या सही गई
अयोध्या वही है राम भी वही है
दीवाली तो भारत मनाता था कब से
भारत को हिंदू सजाता था कब से
सजा सच में भारत अब अयोध्या सजी है
अयोध्या वही है, राम भी वही है
Read in More Languages:- hindiराम लक्ष्मण के संग जानकी – भजन
- hindiरामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
- hindiहमारे साथ श्री रघुनाथ
- hindiजग में सुंदर हैं दो नाम
- hindiराम भक्त ले चला रे राम की निशानी
- hindiजानकी नाथ सहाय करें – भजन
- hindiमंगल मूर्ति राम दुलारे
- hindiजब ते राम भाए घर आए
- hindiसजादो घर को गुलशन सा
- hindiमेरे घर राम आए हैं
- hindiश्री राम के लिए
- hindiरघुपति राघव राजा राम
- hindiजरा देर ठहरो राम
- hindiहे राजा राम तेरी आरती उतारूँ
- hindiमेरी झोपड़ी के भाग आज
Found a Mistake or Error? Report it Now