|| बाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन ||
|| ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ||
श्री श्याम जय श्याम,
जय जय शाम,
बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे……
बाबा लखदातार,
मन्ने घेरया कष्ट हजार,
इक इक गिणवा द्यूं सारे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे,
मन्ने लागी नज़र उतार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे…..
मेरे घर घुसी कंगाली,
मेरे पेट जेब दोनों ख़ाली,
मिलता ना तुम्हारा राशन,
माथा पीटे घरआली,
मेरा सारा कष्ट उतार दे,
मेरे हो जाएं वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे………
बाबा कर दे एक सिग्नेचर,
मेरे सर का टाळ शनिश्चर,
दरकार है एक कोठी की,
संग इम्पोर्टेड फर्नीचर,
मेरा बैंक बेलेन्स सुधार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे……..
आने जाने की सवारी,
तू दे दे रे गिरधारी,
सारी उम्र घसीटी साइकिल,
मेरी कमर टूट गई सारी,
अब तो ऑडी कार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे………
अब खोल दे अपना लॉकर,
मेरा सॉलिड बना दे फ्यूचर,
लक्ष्मी जी भेज मेरे कैशियर,
फाइनेंश मुझे नहीं डर,
लक्खे का काळजा ठार दे,
मेरे हो जाए वारे न्यारे,
बाबा, ऐसा मन्त्र मार दे,
ओ बाबा ऐसा मन्त्र मार दे…….
Read in More Languages:- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiहाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे – भजन
- hindiश्याम धणी तेरी इक नज़र से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे और घुंगराले बाल – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now