मीराबाई जयंती 2026 – जानें कृष्णभक्ति की अमर साधिका मीरा के जीवन, भजन और त्याग की कथा
कृष्ण की अनन्य भक्त और प्रसिद्ध कवयित्री मीराबाई की जयंती वर्ष 2026 में 26 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, मीराबाई का जन्म आश्विन मास की शरद पूर्णिमा को हुआ था, जिसे प्रतिवर्ष उनकी जन्म वर्षगांठ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भारतीय भक्ति साहित्य (Indian Devotional Literature) के इतिहास…