मीराबाई जयंती 2025 – जानें कृष्णभक्ति की अमर साधिका मीरा के जीवन, भजन और त्याग की कथा

meerabai-jayanti

मीराबाई जयंती 2025 में 7 अक्टूबर को मंगलवार है। भारतीय भक्ति साहित्य (Indian Devotional Literature) के इतिहास में, मीराबाई एक ऐसा नाम है जो प्रेम, समर्पण और त्याग की पराकाष्ठा को दर्शाता है। वह न केवल एक कवयित्री थीं, बल्कि एक ऐसी अमर साधिका थीं जिन्होंने समाज की रूढ़ियों को तोड़कर, अपने इष्ट भगवान श्रीकृष्ण…

हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी – नवरात्रि माता के भजन

|| हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी – भजन || हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी अम्ब विमल मति दे अम्ब विमल मति दे हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी अम्ब विमल मति दे अम्ब विमल मति दे जग सिरमौर बनाएँ भारत वह बल विक्रम दे वह बल विक्रम दे हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी अम्ब विमल मति दे अम्ब विमल मति…

मैया का चोला है रंगला – नवरात्रि माता के भजन

|| मैया का चोला है रंगला – भजन || लाली मेरी मात की, जित देखु तीत लाल, लाली देखन मै गया, मै भी हो गया लाल ॥ मैया का चोला है रंगला, शेरोवाली का चोला है रंगला, मेहरोवाली का चोला है रंगला, जोतावाली का चोला है रंगला, अंबे रानी का चोला है रंगला, माँ वैष्णो का…

ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना – नवरात्रि माता के भजन

|| ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना – भजन || ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना, मैया जी मेरे घर आना, मैया जी मेरे घर आना, ओढ़ के चुनरियाँ लाल, मैया जी मेरे घर आना ॥ आप भी आना, गणपतिजी को लाना, आप भी आना, गणपतिजी को लाना, रिद्धि सिद्धि…

आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा – नवरात्रि माता के भजन

|| आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन || आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा । दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥ शेरांवाली, जोतांवाली, मेहरांवाली माँ । आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥ प्रेम से बोलो, जय माता दी । सारे बोलो, जय माता दी । मिल के…

ये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम – नवरात्रि माता के भजन

|| ये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम – भजन || ये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम, तोड़ के दुनिया से नाता, माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम, ये मैया मेरी हैं, सबसे बोल देंगे हम ॥ तुम्हारा ही भरोसा है, तुम्हारा ही सहारा है, मेरी आँखो के आगे माँ, बस तेरा ही नजारा…

माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो – नवरात्रि माता के भजन

|| माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो – भजन || हाँ माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो हाँ माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो अरे ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो अद्भुत हैं रूप तेरा…

मेरी मैया जी कर दो नज़र – नवरात्रि माता के भजन

|| मेरी मैया जी कर दो नज़र – भजन || मेरी मैया जी कर दो नज़र, ज़िन्दगी मेरी जाए संवर, मेरी मईया जी कर दो नज़र ॥ तेरे द्वारे हूँ कबसे खड़ी, हाथ फूलों की लेकर लड़ी, आस दिल में है दीदार की, मैं हूँ प्यासी तेरे प्यार की, देख दामन ये खाली मेरा, मेरी…

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी – नवरात्रि माता के भजन

|| मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी – भजन || मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी, किस जगह तेरा जलवा नहीं है, तेरा जलवा कोई कोई देखे, हर किसी का मुकद्दर नहीं है, तेरा जलवा जलवा जलवा, तेरा जलवा जलवा जलवा, तेरा जलवा कोई कोई देखे, हर किसी का मुकद्दर नहीं है ॥ मेरी मैया के दर पे…

चौसठ जोगनी रे – नवरात्रि माता के भजन

|| चौसठ जोगनी रे – भजन || चौसठ जोगणी रे भवानी, देवलिये रमजाय, घूमर घालणि रे भवानी, देवलिये रमजाय ॥ देवलिये रमजाय म्हारे, आंगणिये रमजाय, चौसठ जोगणी रे भवानी, देवलिये रमजाय, घूमर घालणि रे भवानी, देवलिये रमजाय ॥ हंस सवारी कर मोरी मैया, ब्रम्हा रूप बणायो, ब्रम्हा रूप बणायो नवदुर्गा, ब्रम्हा रूप बणायो, चार वेद…

अंगना पधारो महारानी – नवरात्रि माता के भजन

|| अंगना पधारो महारानी – भजन || अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी, शारदा भवानी मोरी, शारदा भवानी, करदो कृपा महारानी, मोरी शारदा भवानी, अंगना पधारो महारानी ॥ ऊँची पहड़िया पे मंदिर बनो है, मंदिर में मैया को आसन लगो है, आसन पे बैठी महारानी, मोरी शारदा भवानी, अंगना पधारो महारानी ॥ रोगी को काया…

तेरे दरबार में मैया – नवरात्रि माता के भजन

|| तेरे दरबार में मैया – भजन || तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे, मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे ॥ तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है ॥ इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है, हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है, बजते…

तेरे दर पे ओ मेरी मैया – नवरात्रि माता के भजन

|| तेरे दर पे ओ मेरी मैया – भजन || तेरे दर पे ओ मेरी मईया, तेरे दीवाने आए हैं, भर दे झोली मईया भोली, बिगड़ी बनाने आए हैं, तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं ॥ हो जाए करम उसपे जपे, जो तेरी माला, तू चाहे तो खुल जाए, तकदीर का ताला,…

भोर भई दिन चढ़ गया – नवरात्रि माता के भजन

|| भोर भई दिन चढ़ गया – भजन || भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ । हे दरबारा वाली आरती जय माँ । ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥ काहे दी मैया तेरी आरती बनावा, काहे दी पावां विच बाती, मंदिर विच आरती…

तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं – नवरात्रि माता के भजन

|| तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं – भजन || तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं, जबसे लागी माँ तुम्हारी, सारी दुनिया भुलाये हुए हैं, तेरे पावन मां नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥ बजे मंदिरों में शंकर का डमरू, गूंजे दिन रात नारद की…

नवरात्री का त्यौहार आया – नवरात्रि माता के भजन

|| नवरात्री का त्यौहार आया – भजन || नवरात्री का त्यौहार आया, वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥ माता जिनको बुलाए, वही भक्त दर पे आए, माता जिनको बुलाए, वही भक्त दर पे आए, ऊँचे पर्वत पे दरबार लगाया, वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥ वही लोग है निराले, नाम जिसका माँ बुलाले, भक्त वही…

मैं बालक तू माता – नवरात्रि माता के भजन

|| मैं बालक तू माता – भजन || मैं बालक तू माता शेरां वालिए, है अटूट यह नाता शेरां वालिए । शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ, मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ॥ ॥ मैं बालक तू माता शेरां वालिए…॥ तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है, तेरे आँचल की छाया में मन…

आते हैं हर साल नवरात्रे माता के – नवरात्रि माता के भजन

|| आते हैं हर साल नवरात्रे माता के – भजन || चैत महीना और अश्विन मे, आते माँ के नवरात्रे, मुँह माँगा वर उनको मिलता, जो दर पर चल कर आते ॥ आए नवरात्रे माता के, आए नवरात्रे माता के, आते है हर साल नवराते माता के, आए नवरात्रे माता के, जय हो नवरात्रे माता के,…

मेरी माँ के बराबर कोई नहीं – नवरात्रि माता के भजन

|| मेरी माँ के बराबर कोई नहीं – भजन || ऊँचा है भवन ऊँचा मंदिर ऊँची है शान मैया तेरी चरणों में झुके बादल भी तेरे पर्वत पे लागे शैया तेरी हे कालरात्रि हे कल्याणी तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं मेरी माँ के बराबर कोई नहीं मेरी माँ के बराबर कोई नहीं तेरी ममता…

बारिशों की छम छम में – नवरात्रि माता के भजन

|| बारिशों की छम छम में – भजन || बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है । मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे । बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है । मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे ॥ कोई बूढी माँ के संग आया, कोई…

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – नवरात्रि माता के भजन

|| तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – भजन || साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार । तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये । ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं…

मन की मुरादें, पूरी कर माँ – नवरात्रि माता के भजन

|| मन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन || मन की मुरादें, पूरी कर माँ, दर्शन करने को मैं तो आउंगी । तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा, हलवे का भोग मैं लगाउंगी । तू है दाती दान देदे, मुझ को अपना जान कर । भर दे मेरी झोली खाली, दाग लगे ना तेरी…

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – नवरात्रि माता आरती

|| मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती || मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती, होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती, रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती, आरती ओ मैया आरती, ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥ हे महालक्ष माँ गौरी, तुम अपनी आप है जौहरी, तेरी कीमत तू ही जाने, तू बुरा भला…

जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – नवरात्रि माता के भजन

|| जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन || जयपुर की चुनरिया, मैं लाई शेरावालिये, जयपुर की चुनरिया, मैं लाई शेरावालिये । आगरा से लहंगा, जयपुर से चुनरिया, दिल्ली के दरीबे से लाई, सितारे शेरावालिये, जयपुर की चुनरिया, मैं लाई शेरावालिये । कलकत्ते से नथली लाइ, झुमका लाई बरेली से, और फिरोजाबाद से चूड़ी…

हे माँ मुझको ऐसा घर दे – नवरात्रि माता के भजन

|| हे माँ मुझको ऐसा घर दे – भजन || हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो, ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो। हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ, जय जय माँ, जय जय माँ। इक कमरा जिसमे तुम्हारा आसन माता सजा रहे, हर पल हर…

सर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – नवरात्रि माता के भजन

|| सर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – भजन || सर को झुकालो, शेरावाली को मना लो, चलो दर्शन पालो चल के । करती मेहरबानीयाँ, करती मेहरबानियां ॥ गुफा के अन्दर, मन्दिर के अन्दर, माँ की ज्योतां है नुरानियाँ ॥ सर को झुकालो, शेरावाली को मना लो, चलो दर्शन पालो चल के । करती…

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – नवरात्रि माता के भजन

|| माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन || माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी। ज्योत जगा के, सर को झुका के, मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी॥ संतो महंतो को बुला के घर में कराऊं जगराता। सुनती है सब की फरियादें, मेरी भी सुन लेगी माता। झोली भरेगी, संकट हरेगी, भेटा…

जिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – नवरात्रि माता के भजन

|| जिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन || जिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया । उनके घर में आनंद ही आनंद हो गया ॥ माँ की शक्ति को जो भी, प्रणाम करते, माँ की भक्ति में मन को, जो भी रंगते । माँ की किरपा से तन…

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – नवरात्रि माता के भजन

|| दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन || दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ, मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु, मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ, मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥ मैं दिन रात तुमसे यही मांगती, साया सिर पे रहे मेरे सरताज का, और इस…

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – नवरात्रि माता के भजन

|| माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – भजन || तेरे दरबार का पाने नज़ारा, मैं भी आया हू, ज़रा देदो माँ चरणों मे सहारा, मैं भी आया हूँ, सुना है दर पे तेरे इस जहाँ की, हर खुशी मिलती, जगा दो सोई किस्मत का सितारा, मैं भी आया हूँ ॥ भजन ॥ तू…

मेरे मन के अंध तमस में – नवरात्रि माता के भजन

|| मेरे मन के अंध तमस में – भजन || जय जय माँ, जय जय माँ । जय जय माँ, जय जय माँ । जय जय माँ, जय जय माँ । जय जय माँ, जय जय माँ । मेरे मन के अंध तमस में, ज्योतिर्मय उतारो । जय जय माँ, जय जय माँ । जय…

ओ जंगल के राजा – नवरात्रि माता के भजन

|| ओ जंगल के राजा – भजन || ओ जंगल के राजा, मेरी मैया को ले के आजा, मैंने आस की ज्योत जगाई, मेरे नैनो में माँ है समाई, मेरे सपने सच तू बना जा, मेरी माँ को ले के आजा आजा, ओं जंगल के राजा, मेरी मैया को ले के आजा ॥ हरपल माँ…

उंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी – नवरात्रि माता के भजन

|| उंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी – भजन || उंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी, थोड़ी सी मैहर कर दे, कितनी उम्मीदे लाया, कितने ही सपने, थोड़ी सी मैहर कर दे ॥ उंचिया पहाड़ा वाली है मैया, गूंजते जयकारे तेरे है मैया। उंचिया पहाड़ा वाली है मैया, गूंजते जयकारे तेरे है मैया…

वो है जग से बेमिसाल सखी – नवरात्रि माता के भजन

|| वो है जग से बेमिसाल सखी – भजन || कोई कमी नहीं है, दर मइया के जाके देख देगी तुझे दर्शन मइया, तू सर को झुका के देख अगर आजमाना है, तो आजमा के देख पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख वो है जग से बेमिसाल सखी माँ शेरोवाली कमाल…

सज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – नवरात्रि माता के भजन

|| सज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – भजन || सज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी, लागे सेठानी ओ मेरी माँ, लागे सेठानी, सज धज के बैठी है मां, लागे सेठानी ॥ किसने मैया जी तेरी चुनरी बनाई, किसने मैया जी तेरी चुनरी बनाई, चुनरी बनाई तेरे सिर पे सजाई, चुनरी…

टूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – नवरात्रि माता के भजन

|| टूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – भजन || टूटी झोपड़िया मेरी माँ, गरीब घर आ जाना । बड़े बड़े लोग मैया जागरण कराये मैं कीर्तन करवाऊ मेरी माँ, गरीब घर आ जाना । टूटी झोपड़िया मेरी माँ, गरीब घर आ जाना । बड़े बड़े लोग मैया चोला चढ़ाये मैं चुनरी चड़ाऊ…

तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी – नवरात्रि माता के भजन

|| तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी – भजन || तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो, झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको, बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो, तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी, जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो ॥…

तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – नवरात्रि माता के भजन

|| तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – भजन || तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे, आ जाओ मैया घर में हमारे ॥ बेटे तुम्हारे लाखों है मैया, किसी का महल है, किसी की है कुटिया, तुम्हे एक जैसे, लगते है सारे, आ जाओ मैया घर में हमारे ॥ ना हिरे ना मोती ना, जवाहरात है माँ, ना ही…

भक्तों को दर्शन दे गई – नवरात्रि माता के भजन

|| भक्तों को दर्शन दे गई – भजन || भगतो को दर्शन दे गयी रे, एक छोटी सी कन्या, छोटी सी कन्या, एक छोटी सी कन्या ॥ भगतो को दर्शन दे गयी रे, एक छोटी सी कन्या ॥ भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है, वैष्णो नाम बता गयी रे, एक छोटी सी कन्या…

मैया तेरे चरणों की – नवरात्रि माता के भजन

|| मैया तेरे चरणों की – भजन || मैया तेरे चरणों की, अम्बे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहती हूँ मैया, तक़दीर बदल जाए, मैया तेरे चरणो की ॥ सुनते है तेरी रहमत, दिन रात बरसती है, इक बूंद दया की जो, इक बूंद दया की जो, मुझ पे भी बरस…

सावन की बरसे बदरिया – नवरात्रि माता के भजन

|| सावन की बरसे बदरिया – भजन || सावन की बरसे बदरिया सावन की बरसे बदरिया, माँ की भीगी चुनरीया, भीगी चुनरिया माँ की ॥ लाल चुनड माँ की चम चम चमकै, माथे कि बिंदिया भी दम दम दमकै, हाथो मे झलके कंगणिया, माँ की भिगी चुनरिया ॥ ॥ सावन की बरसे बदरिया…॥ छाई हरियाली,…

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – नवरात्रि माता के भजन

|| चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन || ॥ दोहा ॥ माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं । माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं। ॥ भजन ॥ चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । चलो…

बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – नवरात्रि माता के भजन

|| बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन || ॥ स्तुति ॥ मैं नही जानू पूजा तेरी, पर तू ना करना मैया देरी, तेरा लख्खा तुझे पुकारे, लाज तू रखले अब माँ मेरी॥ ॥ भजन ॥ बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ, अपने बच्चो के आँसू देख नहीं पाए माँ, बेटा बुलाए…

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – नवरात्रि माता के भजन

|| कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – भजन || कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे, निर्धन के घर भी आ जाना । जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ॥ ना छत्र बना सका सोने का, ना चुनरी घर मेरे तारों जड़ी । ना पेडे बर्फी मेवा है माँ, बस श्रद्धा है…

हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – नवरात्रि माता के भजन

|| हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – भजन || काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी, काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी । हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरोवाली, ऊँचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम ॥ ऐसा कठिन पल, ऐसे घडी…

बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – नवरात्रि माता के भजन

|| बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – भजन || मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए। बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए॥ सुन लो ऐ माँ के प्यारो, तुम प्रेम से पुकारो। आएगी शेरा वाली, जगदम्बे मेहरावाली॥ वो देर ना करेगी, झोली सदा भरेगी। पूरी करेगी आशा, मिट जायेगी निराशा॥ बिगड़े कर्म…

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – नवरात्रि माता के भजन

|| आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन || आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा । दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥ शेरांवाली, जोतांवाली, मेहरांवाली माँ । आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥ प्रेम से बोलो, जय माता दी । सारे बोलो, जय माता दी । मिल…

नौ दिन का त्यौहार है आया – नवरात्रि माता के भजन

|| नौ दिन का त्यौहार है आया – भजन || नौ दिन का त्यौहार है आया, ध्यान करो माँ नवदुर्गा का, जिसने जगत बनाया, नौं दिन का त्यौहार है आया, नौं दिन का त्यौहार ॥ प्रथम शैलपुत्री की पूजा, ब्रम्हचारणी का दिन दूजा, माँ चंद्रघंटा की सेवा, करके सब सुख पाया, नौं दिन का त्यौहार…

Join WhatsApp Channel Download App