।।जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन।।
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।
आगरा से लहंगा,
जयपुर से चुनरिया,
दिल्ली के दरीबे से लाई,
सितारे शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।
कलकत्ते से नथली लाइ,
झुमका लाई बरेली से,
और फिरोजाबाद से चूड़ी लाइ,
पहनो शेरावालीये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।
कांगड़े से सिंदूर लाई,
कजरा लाई मेरठ का,
मालवा से मेंहदी लाई,
लगाओ शेरावालीये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।
गुजराती करधन ले आई,
बिछिया बीकानेर से,
और पंजाबी पाजेब ले आई,
पहनो शेरावालिए,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।
इलाहाबाद से अमरूद लाई,
पेड़े लाई मथुरा से,
और कंदारी अनार ले आई,
भोग लगाओ शेरावालिए,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।
- hindiShardiya Navratri 2024 – क्या है इस नवरात्रि का विशेष योग? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- sanskritदेवी बगलामुखी सहस्रनामावली
- hindiसुनो सुनो एक कहानी सुनो
- hindiमेरी सुनकर करुण पुकार भवानी आएगी – भजन
- hindiतरस रही है तेरे दरस को – भजन
- hindiपर्वत से उतर कर माँ, मेरे घर आ जाना – भजन
- hindiअपनी शरण में रखलो मां – भजन
- hindiमेरे सर पर रखदो मैया – भजन
- hindiमन लेके आया, माता रानी के भवन में – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now