Download HinduNidhi App
Durga Ji

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन

Dedo Apni Pujarin Ko Vardan Maa Bhajan Hindi

Durga JiBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

॥दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन॥

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥

मैं दिन रात तुमसे यही मांगती,
साया सिर पे रहे मेरे सरताज का,
और इस के सिवा कुछ नहीं मांगती,
बस यही इक दिल में है अरमान माँ ।

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥

कोई मंदिर सजे न बिना मूर्ति ,
बिन खवैया के नैया है किस काम की,
इस बगियाँ का माली सलामत रहे,
माला जपती रहूँ मैं तेरे नाम की ।

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥

मेरे जीवन का मालिक है जो देवता,
उम्र मेरी भी उस को लगा देना माँ,
उनकी सांसो में सांसे ये घुलती रहे,
दिल से मुझको यही बस दुआ देना माँ,
तेरा होगा बड़ा ही एहसान माँ ।

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ - भजन PDF

Download दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ - भजन PDF

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ - भजन PDF

Leave a Comment