॥दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन॥
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥
मैं दिन रात तुमसे यही मांगती,
साया सिर पे रहे मेरे सरताज का,
और इस के सिवा कुछ नहीं मांगती,
बस यही इक दिल में है अरमान माँ ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥
कोई मंदिर सजे न बिना मूर्ति ,
बिन खवैया के नैया है किस काम की,
इस बगियाँ का माली सलामत रहे,
माला जपती रहूँ मैं तेरे नाम की ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥
मेरे जीवन का मालिक है जो देवता,
उम्र मेरी भी उस को लगा देना माँ,
उनकी सांसो में सांसे ये घुलती रहे,
दिल से मुझको यही बस दुआ देना माँ,
तेरा होगा बड़ा ही एहसान माँ ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥
- hindiShardiya Navratri 2024 – क्या है इस नवरात्रि का विशेष योग? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- sanskritदेवी बगलामुखी सहस्रनामावली
- hindiसुनो सुनो एक कहानी सुनो
- hindiमेरी सुनकर करुण पुकार भवानी आएगी – भजन
- hindiतरस रही है तेरे दरस को – भजन
- hindiपर्वत से उतर कर माँ, मेरे घर आ जाना – भजन
- hindiअपनी शरण में रखलो मां – भजन
- hindiमेरे सर पर रखदो मैया – भजन
- hindiमन लेके आया, माता रानी के भवन में – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now