चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है
तर्ज – चचलो बुलावा आया है
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||
सारे जग में एक ठिकाना,
कृष्णा के दीवानो का,
रस्ता देखें बांके बिहारी,
अपने भक्तों के आने का,
ब्रज रज माथे लगाकर नाचुँ,
ऐसा ख्याल दिल में आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||
राधे राधे कहते जाओ,
परिक्रमा लगाते जाओ,
जमुना मैय्या को नमन कर,
ब्रज की महिमा गाते जाओ,
जो ब्रज धाम इक बार है आया,
बार बार वो यहां आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||
वृंदावन के दर्शन को,
लोग तरसते रह जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हरि नाम धुन में जो रम गया है,
असली कृपा से वो नहाया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||
- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
Found a Mistake or Error? Report it Now
