Download HinduNidhi App
Shri Krishna

चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है – भजन

Chalo Bulawa Aya Hai Kanhaiya Ne Bulaya Hai Bhajan Hindi

Shri KrishnaBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है

तर्ज – चचलो बुलावा आया है

चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||

सारे जग में एक ठिकाना,
कृष्णा के दीवानो का,
रस्ता देखें बांके बिहारी,
अपने भक्तों के आने का,
ब्रज रज माथे लगाकर नाचुँ,
ऐसा ख्याल दिल में आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||

राधे राधे कहते जाओ,
परिक्रमा लगाते जाओ,
जमुना मैय्या को नमन कर,
ब्रज की महिमा गाते जाओ,
जो ब्रज धाम इक बार है आया,
बार बार वो यहां आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||

वृंदावन के दर्शन को,
लोग तरसते रह जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हरि नाम धुन में जो रम गया है,
असली कृपा से वो नहाया है,

चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||

चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चचलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं ||

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है - भजन PDF

Download चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है - भजन PDF

चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है - भजन PDF

Leave a Comment