दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा
राम नाम से तूने बन्दे
क्यूँ अपना मुख मोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
राम नाम से तूने बन्दे
क्यूँ अपना मुख मोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
इक दिन बीता खेल-कूद में,
इक दिन मौज में सोया,
देख बुढ़ापा आया तो
क्यों पकड़ के लाठी रोया,
अब भी राम सुमिर ले नहीं
तो पड़ेगा काल हथौड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
अमृतमय है नाम हरी का,
तू अमृतमय बन जा,
मन में ज्योत जला ले,
तू बस हरी के रंग में रंग जा,
डोर जीवन की सौंप हरी को,
नहीं पड़ेगा फोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
क्या लाया क्या ले जायेगा,
क्या पाया क्या खोया,
वैसा ही फल मिले
यहाँ जैसा तूने है बोया,
काल शीश पर बैठा,
इसने किसी को ना है छोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
मन के कहे जो चलते हैं
वो दुःख ही दुःख हैं पाते,
माया के वश में जो हैं
वो घोर नरक में जाते,
जो भी अजर-अमर बनते थे,
उनका भी भ्रम तोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
राम नाम से तूने बन्दे
क्यूँ अपना मुख मोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
राम नाम से तूने बन्दे
क्यूँ अपना मुख मोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ||
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now