गगरिया फोड़ दी मेरी
अरी मैया कन्हैयां की शरारत
क्या कहूं नटखट की
मटकिया फोड़ दी मेरी,
गगरिया फोड़ दी मेरी
कि आके पीछे से चुपके से,
तेरे इस छलिया ने कान्हा ने
मटकिया फोड़ दी मेरी
अंधेरी रात में आकर,
मेरा माखन चुराता है -2
ये लडता है झगडता है,
मुझे आंख दिखाता है -2
चुनरियाँ खीच कर मेरी,
वो मारा हाथ घूँघट पट पे
नथनियाँ तोड़ दी मेरी – 2
फसा कर मुझको बातौ में,
सदा घर पै बुलाती है – 2
अगर इन्कर करू मईया,
शिकायत लेके आती है
ये झूठी है जमाने भर की मिली थी
कल मुझे पनघट पै
बसुरिया तोड़ दी मेरी – 2
ये झगडा गोपी कान्हा का,
निराला है अनोखा है -2
बिहारी से हां मिलने का
सुनहरा ये ही मौका है
मै बलिहारी री मैं बारी,
कन्हैया को बिठाकर घर में
लगनिया जोड़ दी मेरी-2
- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
Found a Mistake or Error? Report it Now
