जैसे तुम सीता के राम जैसे लक्ष्मण के सम्मान
जैसे तुम सीता के राम जैसे लक्ष्मण के सम्मान,
जैसे हनुमत के भगवान,
वैसे ही है राम मम पूजा स्वीकार करो,
जैसे तुम सीता के राम जैसे लक्ष्मण के सम्मान ||
जैसे तुम ताड़िका संहारी जैसे शूर्पणखा को तारे,
जैसे पीड़ा शबरी हारी जैसे वानर मित्र बनाये,
जैसे नाविक ह्रदये लगाये वैसे बजरंग मन ही बसाये,
वैसे ही मेरे नाथ दास का वंदन अंगीकार करो,
मम पूजा स्वीकार करो जैसे तुम सीता के राम ||
जैसे सहज जटायू तारा जैसे ऋषिमुनि दुःख को हारा,
जैसे भरत रहा है प्यारा जैसे भक्तो के रखवारे,
जैसे दुखियो के दुःख हारे वैसे संतो के हो प्यारे,
वैसे ही हे राम! आसरा माया से उद्धार करो,
मम पूजा स्वीकार करो जैसे तुम सीता के राम ||
जैसे तुम सीता के राम जैसे लक्ष्मण के सम्मान,
जैसे हनुमत के भगवान,
वैसे ही हे राम मम पूजा स्वीकार करो ||
- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiएक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now