|| जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है ||
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है,
जिससे परिवार मेरा खुशहाल,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी हैं मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है ॥
सालासर दरबार निराला,
यहाँ कटता है संकट सारा,
जो सुने भक्तो की फरियाद,
वो अंजनी का लाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी हैं मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है ॥
कोई भक्त नहीं है ऐसा,
मेरे बालाजी के जैसा,
जिनके ह्रदय में है श्री राम,
वो राम जी का प्यारा है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी हैं मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है ॥
ये दुनिया मतलब की साथी,
बालाजी बस साथ निभासी,
जिनके चरणों में जाऊं बलिहार,
वो बजरंग बाला है,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी हैं मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है ॥
मुश्किल घड़ियों में साथ निभाता,
जो बाबा को अरदास लगाता,
ऐसे महावीर से प्रीति लगा,
की होगा तेरा बेडा पार,
बालाजी करेंगे उद्धार,
जिसने दी हैं मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है ॥
जिसने दी है मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है,
जिससे परिवार मेरा खुशहाल,
वो अंजनी का लाला है,
जिसने दी हैं मुझे पहचान,
वो अंजनी का लाला है ॥
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी PDF
- hindiआओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की
- hindiआओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में
- hindiभक्त तेरे बुलाये हनुमान रे
- hindiदुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
- hindiदिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी
- hindiबड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली
- hindiबालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं
- hindiबालाजी मने राम मिलन की आस
- hindiबालाजी की दुनिया दीवानी
- hindiबालाजी के चरणों में ये काम कर दिया
- hindiबालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो
- hindiबजरंगी तेरा सोटा कमाल
- hindiबजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए
- hindiबजरंगी महाराज, तुम्हे भक्त बुलाते है
Found a Mistake or Error? Report it Now

